scriptAhmedabad : एएमसी मेट मेडिकल कॉलेज का नाम अब नरेन्द्रमोदी मेडिकल कॉलेज | AMC Met Medical College renamed as Narendra Modi Medical College | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad : एएमसी मेट मेडिकल कॉलेज का नाम अब नरेन्द्रमोदी मेडिकल कॉलेज

-स्थायी समिति की बैठक में नाम बदलने को दी मंजूरी
 
 

अहमदाबादSep 15, 2022 / 10:34 pm

Omprakash Sharma

Ahmedabad : एएमसी मेट मेडिकल कॉलेज का नाम अब नरेन्द्रमोदी मेडिकल कॉलेज

Ahmedabad : एएमसी मेट मेडिकल कॉलेज का नाम अब नरेन्द्रमोदी मेडिकल कॉलेज

अहमदाबाद. विश्व के सबसे बड़े अहमदाबाद के cricket स्टेडियम को नरेन्द्रमोदी स्टेडियम ( narendramodi stadium ) का नाम दिए जाने के बाद अब एएमसी मेट मेडिकल कॉलेज(AMC Met Medical College) भी शहरी की उन दो संस्थाओं में शामिल हो गया है जो Narendra modi नरेन्द्रमोदी के नाम से जाना जाएगा। AMC महानगरपालिका की गुरुवार को आयोजित स्थायी समिति की बैठक में मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर नरेन्द्रमोदी मेडिकल कॉलेज करने की मंजूरी दी गई।
अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था। गुरुवार को महापौर किरीट सोलंकी एवं स्थायी समिति के चेयरमैन हितेश बारोट समेत पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया। अब इस कॉलेज का नाम नरेन्द्रमोदी मेडिकल कॉलेज होगा। तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने वर्ष 2009 में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट संचालित इस कॉलेज का उद्घाटन किया था। इस कॉलेज के कारण एल.जी. अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ी है जिसका मरीजों को लाभ मिल रहा है।
एमबीबीएस की 150 सीटों के साथ किया था शुरू
यह कॉलेज वर्ष 2009 में एमबीबीएस की 150 सीटों के साथ शुरू हुआ था। हाल में इस कॉलेज में 200 एमबीबीएस तथा 170 एमडी/एमएस के विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं। जिसका सीधा लाभ एल.जी. अस्पताल में आने वाले जरूरतमंद मरीजों को मिलता है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad : एएमसी मेट मेडिकल कॉलेज का नाम अब नरेन्द्रमोदी मेडिकल कॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो