सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद स्थित आरटीओ कार्यालय पांच मंजिला बनेगा, जो दो भागों में होगा। एक भाग में प्रशासनिक कामकाज होगा और दूसरा पब्लिक डिलिंग (आमजनों) के कामकाज के लिए होगा। यहां तीन नए ट्रेक बनेंगे। इसके जरिए वाहनों की ट्रायल देनेवालों लाइन घटेगी। इस कार्यालय में अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित होंगी, जिसका लुक एयरपोर्ट जैसे लगेगा।
राज्य सरकार की ओर से आधार कार्ड आधारित ई-केवायसी का उपयोग कर २० फेसलेस सेवाएं प्रारंभ की जाएंगी। वाहन संबंधित सेवाओं में ट्रांसफर ऑफ ओनरशिप, वाहन के पते में बदलाव, हाइपोथिकेशन को जोडऩा, अन्य राज्यों के लिए एनओसी, डुप्लीकेट आरसी बुक, नई परमिट , रिन्युअल और डुप्लीकेट परमिट के लिए सेवाएं हैं। वहीं लाइसेंस संबंधित सेवाओं में लाइसेंस नवीनीकरण, लाइसेंस रिप्सेसमेन्ट, लाइसेन्स एक्सट्रेक्ट, डुप्लीकेट लाइसेंस, इन्टरनेशनल ड्राइविंग परमिट समेत सुविधाएं विकसित होंगी।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल वाहन और सारथी की फेसलेस सेवाओं का प्रारंभ करेंगे। साथ ही आरटीओ कार्यालयों का शिलान्यास करेंगे। परिवहन मंत्री पूर्णेश मोदी एवं परिवहन राज्य मंत्री अरविंद रैयाणी एवं बंदरगाह व परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार दास उपस्थित रहेंगे।