scriptएयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा अहमदाबाद | airport, ahmedabad, ultra modern facilty, RTO,, Transport | Patrika News
अहमदाबाद

एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा अहमदाबाद

airport, ahmedabad, ultra modern facilty, RTO,, Transport: विकसित होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

अहमदाबादNov 19, 2021 / 09:10 pm

Pushpendra Rajput

एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा अहमदाबाद

एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा अहमदाबाद

गांधीनगर. अहमदाबाद स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। जहां अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित होंगी। शनिवार सुबह को आरटीओ-अहमदाबाद का भूमि पूजन होगा। इसके अलावा राजकोट आरटीओ कार्यालय का भी भूमिपूजन होगा। अहमदाबाद में सुभाषब्रिज स्थित आरटीओ कार्यालय पर शनिवार शाम समारोह होंगे।
सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद स्थित आरटीओ कार्यालय पांच मंजिला बनेगा, जो दो भागों में होगा। एक भाग में प्रशासनिक कामकाज होगा और दूसरा पब्लिक डिलिंग (आमजनों) के कामकाज के लिए होगा। यहां तीन नए ट्रेक बनेंगे। इसके जरिए वाहनों की ट्रायल देनेवालों लाइन घटेगी। इस कार्यालय में अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित होंगी, जिसका लुक एयरपोर्ट जैसे लगेगा।
राज्य सरकार की ओर से आधार कार्ड आधारित ई-केवायसी का उपयोग कर २० फेसलेस सेवाएं प्रारंभ की जाएंगी। वाहन संबंधित सेवाओं में ट्रांसफर ऑफ ओनरशिप, वाहन के पते में बदलाव, हाइपोथिकेशन को जोडऩा, अन्य राज्यों के लिए एनओसी, डुप्लीकेट आरसी बुक, नई परमिट , रिन्युअल और डुप्लीकेट परमिट के लिए सेवाएं हैं। वहीं लाइसेंस संबंधित सेवाओं में लाइसेंस नवीनीकरण, लाइसेंस रिप्सेसमेन्ट, लाइसेन्स एक्सट्रेक्ट, डुप्लीकेट लाइसेंस, इन्टरनेशनल ड्राइविंग परमिट समेत सुविधाएं विकसित होंगी।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल वाहन और सारथी की फेसलेस सेवाओं का प्रारंभ करेंगे। साथ ही आरटीओ कार्यालयों का शिलान्यास करेंगे। परिवहन मंत्री पूर्णेश मोदी एवं परिवहन राज्य मंत्री अरविंद रैयाणी एवं बंदरगाह व परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार दास उपस्थित रहेंगे।

Hindi News / Ahmedabad / एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा अहमदाबाद

ट्रेंडिंग वीडियो