script6 अप्रेल तक भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा नारोल-विशाला को जोड़ने वाला शास्त्री ब्रिज | Ahmedabad Shastri bridge will closed 4 month for repair work | Patrika News
अहमदाबाद

6 अप्रेल तक भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा नारोल-विशाला को जोड़ने वाला शास्त्री ब्रिज

अहमदाबाद शहर से गुजर रही साबरमती नदी पर बना शास्त्री ब्रिज जर्जरित हालत में है। वर्ष 1970 में बने इस ब्रिज के एक्सपेंसन जॉइंट, बैरिंग को बदलने का कार्य होना है। जो बुधवार से शुरू होगा। इसके चलते इस ब्रिज को चार महीने के लिए बंद कर दिया है। जिससे ब्रिज को भारी वाहनों के लिए चार महीने तक बंद कर दिया है। ब्रिज के एक हिस्से से दुपहिया, तिपहिया, चार पहिया वाहन गुजर सकेंगे।

अहमदाबादDec 05, 2023 / 09:57 pm

nagendra singh rathore

6 अप्रेल तक भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा नारोल-विशाला को जोड़ने वाला शास्त्री ब्रिज

6 अप्रेल तक भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा नारोल-विशाला को जोड़ने वाला शास्त्री ब्रिज

गुजरात में मोरबी शहर में मच्छू नदी पर बने ब्रिज के टूटने की घटना के बाद राज्यभर के सभी ब्रिजों की स्थिति को परखा जा रहा है। ऐसे में सामने आया है कि अहमदाबाद शहर में साबरमती नदी पर बना नारोल और विशाला सर्कल को जोड़ने वाला शास्त्री ब्रिज भी जर्जरित हालत में है।

 

1970 में बने इस ब्रिज के एक्सपेंसन जॉइंट एवं बैरिंग खराब हो चुके हैं। ऐसे में इसकी मरम्मत जरूरी है। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इस ब्रिज की मरम्मत का निर्णय किया गया है, जिसके चलते यह ब्रिज बुधवार छह दिसंबर 2023 से छह अप्रेल 2024 तक चार महीने तक भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा। इन चार महीनों में इस ब्रिज के एक्सपेंसन जॉइंट एवं बैरिंग की मरम्मत ब उसे बदलने का काम किया जाएगा।इस दौरान ब्रिज का एक हिस्सा भी पूरी तरह से बंद रहेगा, जबकि दूसरे हिस्से से दुपहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहन दो लेन में आवाजाही कर सकेंगे।

 

 

6 अप्रेल तक भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा नारोल-विशाला को जोड़ने वाला शास्त्री ब्रिज
अंबेडकर ब्रिज-एसपी रिंगरोड से कर सकेंगे आवाजाही

विशाला सर्कल से नारोल मार्ग को जोड़ने वाला यह प्रमुख ब्रिज होने के चलते इस ब्रिज से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों के ट्रैफिक के लिए शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने डायवर्जन भी घोषित किया है। भारी वाहनों के लिए ब्रिज को बंद कर दिया है।
इस ब्रिज की जगह विशाला सर्कल से पिराणा व नारोल सर्कल जाने वाले भारी वाहन चालक वासणा एपीएमसी, वासणा गांव, अंजली चार रास्ता होते हुए डॉ.अंबेडकर ब्रिज होते हुए खोडियारनगर , पीपलज-पिराणा होते हुए नारोल जा सकेंगे। इसी रास्ते से नारोल से विशाला तक आ भी सकेंगे। सरखेज से आने वाले भारी वाहन बाकरोल सर्कल से एसपी रिंग रोड होते हुए कमोड सर्कल होते हुए असलाली व नारोल जा सकेंगे। या फिर कमोड से पिराणा होते हुए नारोल जा सकेंगे।
6 अप्रेल तक भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा नारोल-विशाला को जोड़ने वाला शास्त्री ब्रिज

Hindi News / Ahmedabad / 6 अप्रेल तक भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा नारोल-विशाला को जोड़ने वाला शास्त्री ब्रिज

ट्रेंडिंग वीडियो