1970 में बने इस ब्रिज के एक्सपेंसन जॉइंट एवं बैरिंग खराब हो चुके हैं। ऐसे में इसकी मरम्मत जरूरी है। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इस ब्रिज की मरम्मत का निर्णय किया गया है, जिसके चलते यह ब्रिज बुधवार छह दिसंबर 2023 से छह अप्रेल 2024 तक चार महीने तक भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा। इन चार महीनों में इस ब्रिज के एक्सपेंसन जॉइंट एवं बैरिंग की मरम्मत ब उसे बदलने का काम किया जाएगा।इस दौरान ब्रिज का एक हिस्सा भी पूरी तरह से बंद रहेगा, जबकि दूसरे हिस्से से दुपहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहन दो लेन में आवाजाही कर सकेंगे।
अंबेडकर ब्रिज-एसपी रिंगरोड से कर सकेंगे आवाजाही विशाला सर्कल से नारोल मार्ग को जोड़ने वाला यह प्रमुख ब्रिज होने के चलते इस ब्रिज से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों के ट्रैफिक के लिए शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने डायवर्जन भी घोषित किया है। भारी वाहनों के लिए ब्रिज को बंद कर दिया है।