scriptअहमदाबाद स्टेशन पर पहली “डोर टू डोर” लगेज सेवा | Ahmedabad railway station, door to door, luggage service, app, website | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद स्टेशन पर पहली “डोर टू डोर” लगेज सेवा

Ahmedabad railway station, door to door, luggage service, app, website: एप और वेबसाइट से बुक कर सकेंगे लगेज

अहमदाबादJan 27, 2021 / 09:15 pm

Pushpendra Rajput

अहमदाबाद स्टेशन पर पहली

अहमदाबाद स्टेशन पर पहली

गांधीनगर. अहमदाबाद स्टेशन (Ahmedabad station) पर भारतीय रेलवे (indian railway) की पहली “एंड टू एंड” लगेज या पार्सल सेवा (parcel service) की शुरुआत की गई है। इसके लिए यात्री एप (passengers app) या वेबसाइट ( website) से लगेज बुक (luggage book) करा सकेंगे। बाद में यात्री के घर से ही लगेज रेलवे ले जाएगा और गंतव्य तक पहुंचाएगा।
अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने इस सुविधा का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारतीय रेल पर यह सुविधा प्रारंभ करनेवाला अहमदाबाद डिवीजन पहला डिवीजन है। इससे रेलवे को 4.5 लाख रुपए प्रति वर्ष का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। यह सुविधा “डोर टू डोर” उपलब्ध है।
ऐसे होगी फायदेमंद

यात्री लगेज पार्सल की एंडरोइड, आइओएस मोबाइल एप्लीकेशन एंव वेबसाइट से बुकिंग की जा सकती है। यात्रियों को उनके घर से बुक कर और गंतव्य स्टेशन तक उनके निर्धारित पते पर लगेज पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध होगी। लगेज की ऑनलाइन ट्रैकिंग की जा सकेगी। ऑन पेमेंट बेसिस पर बैगेज सैनिटाइजिंग और रैपिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। रेलवे को अतिरिक्त राजस्व प्राप्ति होगी। स्टेशन पर कार्यरत कुलियों को आय होगी।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद स्टेशन पर पहली “डोर टू डोर” लगेज सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो