अहमदाबाद में हीट एक्शन प्लान: 283 बगीचे रात 11 बजे तक रहेंगे खुले
गर्मी में 10 लाख से अधिक ओआरएस पैकेट्स का वितरण करेगी मनपा
अहमदाबाद. महानगरपालिका (मनपा) की ओर से हीट एक्शन प्लान जारी किया गया है। जिसके तहत गर्मी से राहत के लिए शहर के सभी 283 बगीचे रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। गर्मी की पूरी ऋतु के दौरान 10 लाख से अधिक ओआरएस के पैकेट्स का भी वितरण किया जाएगा। शहर की कंस्ट्रक्शन साइटों को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बंद रखने की सूचना दी गई है।
मनपा के अनुसार शहर के सभी अर्बन हेल्थ सेंटर तथा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में ओआरएस सेंटर तैयार किए गए हैं। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में ओआरएस उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शहर में 500 प्याऊ शुरू कर दी गईं हैं। बीआरटीएस एवं एएमटीएस बस स्टेशनों पर पानी की व्यवस्था की गई है। संभावित हीट स्ट्रोक के केसों पर काबू पाने के लिए मनपा संचालित अस्पतालों में अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। आंगनवाड़ी का समय सुबह 11.30 तक रहेगा, वहीं शहर में तीन बजे सफाई करने वाले कर्मचारियों का समय बदल कर 4.30 बजे से किया गया है। अर्बन सेंटर शाम सात बजे तक खुले रखने की भी व्यवस्था की गई है।