scriptबीई की पहली प्रोविजनल मेरिट जारी, 26782 विद्यार्थियों को जगह | ACPC declared BE provisional merit list | Patrika News
अहमदाबाद

बीई की पहली प्रोविजनल मेरिट जारी, 26782 विद्यार्थियों को जगह

ACPC declared BE provisional merit list गुजकैट पर आधारित है मेरिट, जेईई मेन्स आधारित मेरिट जल्द, प्रवेश से पहले ही 24 हजार से ज्यादा सीटें खाली

अहमदाबादAug 10, 2022 / 09:30 pm

nagendra singh rathore

बीई की पहली प्रोविजनल मेरिट जारी, 26782 विद्यार्थियों को जगह

बीई की पहली प्रोविजनल मेरिट जारी, 26782 विद्यार्थियों को जगह

Ahmedabad. गुजरात की डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेजों के बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) की ओर से बुधवार को घोषित कर दी गई। प्रोविजनल मेरिट में 12वीं विज्ञान संकाय की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (गुजकैट) देने वाले 26782 विद्यार्थियों को जगह दी गई है। 12वीं विज्ञान संकाय की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जॉइंट एंट्रेंस एक्जाम (मेन्स) 2022 के आधार पर बीई में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की मेरिट जल्द जारी की जाएगी। समिति को जेईई मेन्स परीक्षा परिणाम का ब्यौरा मिलने का इंतजार है। जेईई मेन्स के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेजों की 5 प्रतिशत सीटों और निजी कॉलेजों की करीब 50 फीसदी सीटों पर भी प्रवेश का मौका मिलेगा।
एसीपीसी के तहत गुजरात में 16 सरकारी, 3 अनुदानित कॉलेज, 119 निजी कॉलेजों को मिलाकर कुल 68649 सीटें हंै।
एसीपीसी की ओर से 19 सरकारी-अनुदानित कॉलेजों की 11411 सीटों, 119 निजी कॉलेजों की 39764 सीटों सहित कुल 51175 सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रबंधन कोटे की निजी कॉलेजों की 17452 सीटें कॉलेज की ओर से खुद नियमानुसार भरी जाएंगीं।
इस आधार पर देखें तो एसीपीसी की ओर से भरी जाने वाली बीई की 51175 सीटों पर प्रवेश जारी करने से पहले ही बीई में 24393सीटें खाली रह गई हैं। ये स्थिति प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होने की स्थिति में है। प्रोविजनल मेरिट में 26782 विद्यार्थियों को स्थान दिया गया है। इसमें से कई विद्यार्थी प्रवेश भी नहीं लेगें। ऐसे में इस साल भी 30 हजार से ज्यादा सीटें बीई में रिक्त रहने का अनुमान है। बीते साल दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी बीई में 30967 सीटें खाली रही थीं।

शिवम पहले स्थान पर
26782 विद्यार्थियों की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में गुजरात बोर्ड के सर्वाधिक 22520 विद्यार्थी हैं। सीबीएसई बोर्ड के 4046, आईएससीई के 206 और अन्य बोर्ड के 10 विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें 99.9886 मेरिट माक्र्स के साथ शिवम सवाणी पहले स्थान पर है। शिवम गुजरात बोर्ड का छात्र है। मॉक राउंड के लिए चॉइस फिलिंग भी शुरू हो गई है।

Hindi News / Ahmedabad / बीई की पहली प्रोविजनल मेरिट जारी, 26782 विद्यार्थियों को जगह

ट्रेंडिंग वीडियो