शिवम पहले स्थान पर
26782 विद्यार्थियों की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में गुजरात बोर्ड के सर्वाधिक 22520 विद्यार्थी हैं। सीबीएसई बोर्ड के 4046, आईएससीई के 206 और अन्य बोर्ड के 10 विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें 99.9886 मेरिट माक्र्स के साथ शिवम सवाणी पहले स्थान पर है। शिवम गुजरात बोर्ड का छात्र है। मॉक राउंड के लिए चॉइस फिलिंग भी शुरू हो गई है।