अहमदाबाद

पंचमहाल: जीआरडी जवान 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB Gujarat arrested GRD jawan for taking bribe -एसीबी ने पंचमहाल में वडा तालाब दुकान के पास जाल बिछाकर पकड़ा

अहमदाबादOct 02, 2023 / 10:31 pm

nagendra singh rathore

पंचमहाल: जीआरडी जवान 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Ahmedabad. गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक (एसीबी) की टीम ने पंचमहाल जिले की घोघंबा तहसील के उन्नडवा गांव निवासी और राजगढ़ पुलिस थाने में ग्राम रक्षक दल (जीआरडी) के जवान के रूप में कार्यरत राजेश बारिया को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी को राजगढ़ इलाके में वडा तालाब दुकान के पास जाल बिछाकर पकड़ा।एसीबी के तहत शिकायतकर्ता के मित्र के विरुद्ध राजगढ़ थाने में एक शिकायत की गई है। इस शिकायत की जांच किर्तेश जमादार की ओर से की जा रही है। आरोप है कि इस शिकायत के निपटारे के लिए जीआरडी जवान ने शिकायतकर्ता के मित्र को फोन किया और 10 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की। बाद में बातचीत के बाद 8 हजार रुपए देने को कहा। शिकायतकर्ता का मित्र रिश्वत नहीं देना चाहता था, जिससे इस मामले में एसीबी में शिकायत की इसके आधार पर एसीबी गोधरा थाने के पीआई आर बी प्रजापति ने जाल बिछाया और आरोपी जीआरडी जवान को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया।

स्टैम्प इंस्पेक्टर को रिश्वत के मामले में 4 साल कैद की सजा

अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की ओर से 10 साल पहले 2013 में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़े गए नडियाद की स्टैम्प ड्यूटी मूल्यांकन कार्यालय के स्टैम्प इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सुथार को नडियाद की सत्र अदालत ने दोषी करार दिया है। आरोपी को रिश्वत लेने के आरोप में 4 साल की सख्त कैद और 15 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड की राशि नहीं भरने पर छह महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। अदालत ने भ्रष्टाचार अधिनियम -1988 की धारा 7 के तहत तीन साल की सख्त कैद और पांच हजार का दंड तथा धारा 13-1-डी व 13-2 के तहत चार साल की कैद और दस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।

Hindi News / Ahmedabad / पंचमहाल: जीआरडी जवान 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.