सीआईडी क्राइम के पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम विनोद पटेल है। यह एक प्राइमरी स्कूल का प्रधानाचार्य है। इसने बीजेड फायनेंशियल सर्विस की मोडासा में फ्रेंचाइजी ली थी। यह खुद एक शिक्षक है। ऐसे में इसने भूपेंद्र सिंह झाला की स्कीमों में अपने परिचय का उपयोग करते हुए शिक्षकों और पूर्व शिक्षकों सहित 1300 लोगों से करीब 70 करोड़ रुपए का निवेश कराया था। इसके लिए उसे झाला की ओर से करीब एक करोड़ रुपए का कमीशन भी दिया गया था।
जांच में यह तथ्य सामने आने पर विनोद पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि इसने साबरकांठा और अरवल्ली जिले के शिक्षकों से निवेश कराया था। इसने खुद भी यह आरोप कबूल किया है। भूपेंद्र सिंह झाला की ओर से इसे महंगी कार भी गिफ्ट में दी गई थी। इसका फोटो भी वायरल हुआ था।