scriptAhmedabad: फर्जी पीएमओ अधिकारी किरण पटेल के खिलाफ एक और मामला दर्ज, अब तक कुल सात | 3rd fir register against fake pmo officer kiran patel in crime branch | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: फर्जी पीएमओ अधिकारी किरण पटेल के खिलाफ एक और मामला दर्ज, अब तक कुल सात

3rd fir register against fake pmo officer kiran patel in crime branch -शहर के एक बिल्डर ने क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई प्राथमिकी, फर्जी पीएमओ अधिकारी बन की ठगी, नारोल की जमीन के 80 लाख रुपए लेकर नहीं किया दस्तावेज

अहमदाबादApr 18, 2023 / 10:21 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad: फर्जी पीएमओ अधिकारी किरण पटेल के खिलाफ एक और मामला दर्ज, अब तक कुल सात

Ahmedabad: फर्जी पीएमओ अधिकारी किरण पटेल के खिलाफ एक और मामला दर्ज, अब तक कुल सात

Ahmedabad. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में क्लास वन अधिकारी होने की बात कहकर ठगी करने वाले आरोपी किरण पटेल के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। शहर के एक बिल्डर ने नारोल की जमीन के 80 लाख रुपए लेकर दस्तावेज नहीं कराने के मामले में क्राइम ब्रांच में प्राथमिकी दर्ज कराई। इस तरह अब तक गुजरात में किरण के खिलाफ 7 मामले दर्ज किए जा चुके हैं वहीं क्राइम ब्रांच में तीसरी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

क्राइम ब्रांच में इससे पहले किरण के खिलाफ राज्य के पूर्व मंत्री के भाई जगदीश चावडा (63) का बंगला हड़पने और इवैंट मैनेजर डॉ.हार्दिक चंदाराणा को काम दिलाने के बहाने ठगने के मामले दर्ज हैं।किरण के खिलाफ सोमवार को क्राइम ब्रांच में तीसरा मामला शहर के बिल्डर उपेन्द्र सिंह चावड़ा (36) ने दर्ज कराया है। इसमें किरण पर आरोप है कि उसने उपेन्द्र को नारोल इलाके में मार्च 2017 में एक जमीन को उसकी पुश्तैनी जमीन बताते हुए बेचने के लिए सौदा किया था। जमीन की जांच करने पर यह विशाल कोर्पोरेशन नाम की कंपनी के प्रोपराइटर किरण की मालिकी की थी। इससे उपेन्द्र ने नारोल में सर्वे नंबर 225/ब की कुल 4325 वर्ग मीटर गैर कृषि जमीन में से 1867 वर्ग मीटर जमीन को खरीदने की इच्छा जताई। इसके लिए किरण से 80 लाख रुपए में सौदा तय हुआ जिसके तहत 25 लाख रुपए नकद किरण पटेल को देकर नारोल सब रजिस्ट्रार कार्यालय में करार किया था। छह महीने में जमीन का टाइटल क्लिर करके दस्तावेज करने का वादा किया था। इसे लेकर शेष 55 लाख रुपए भी किरण को दे दिए। आरोप है कि आरोपी ने छह महीने बीत जाने के बाद भी जमीन का न तो टाइटल क्लियर कराया और न ही दस्तावेज दिया। वकील के जरिए नोटिस भेजने पर उसका भी जवाब नहीं दिया। किरण से उपेन्द्र सिंह की मुलाकात 2016 में साबरमती जेल में हुई थी। उस समय उपेन्द्र का दोस्त सलीम खोजा से वह मिलने गया था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी का 21 अप्रेल तक का रिमांड मंजूर किया है।

फोन नंबर कर दिया ब्लॉक

दर्ज शिकायत में यह बताया गया कि फोन पर संपर्क करने पर किरण संतोषजनक जवाब नहीं देता था। बाद में उपेन्द्र सिंह का मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। किरण के घर जाने पर वह मिलता नहीं था और पत्नी ठीक से जवाब नहीं देती थी।

कश्मीर से प्रोटेक्शन में घूमने के फोटो भेजे

किरण ने फरवरी 2023 में उपेन्द्र को फोन कर कहा कि वह पीएमओ में है और उसे बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दस्तावेज के बारे में पूछने पर कहा कि अभी वह कश्मीर में है। इसे लेकर उसने 27 फरवरी को कश्मीर में पुलिस सुरक्षा के बीच घूमने के फोटो और वीडियो वॉट्स एप पर भेजे थे। साथ ही पीएमओ में एडिशनल डायरेक्टर नई दिल्ली का विजिटिंग कार्ड भी भेजा था।

किरण के खिलाफ सातवां मामला दर्ज

किरण के खिलाफ यह सातवां मामला दर्ज किया गया है। इसमें अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में तीन मामलों के अलावा अहमदाबाद के नरोडा, वडोदरा के रावपुरा व साबरकांठा के बायड थाने में भी मामला दर्ज है। जम्मू एवं कश्मीर के निसत थाने में भी केस दर्ज है। व्यारा और आणंद कोर्ट में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज हैं।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: फर्जी पीएमओ अधिकारी किरण पटेल के खिलाफ एक और मामला दर्ज, अब तक कुल सात

ट्रेंडिंग वीडियो