बीजेपी सांसद निरहुआ बोले- लोकसभा चुनाव से पहले घोसी उपचुनाव सेमीफाइनल है
अंतरिक्ष में की गई ट्रॉफी की लांचिंग2 महीने पहले अंतरिक्ष में आईसीसी विश्वकप ट्रॉफी की लांचिंग की गई थी। अमेरिका की प्राइवेट कंपनी स्पेस एजेंसी सेंट इंटु स्पेस की मदद से ट्रॉफी को एक बलून के सहारे अंतरिक्ष में भेजा गया। पृथ्वी की सतह से 12000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ट्रॉफी का अनावरण हुआ। आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 18 देश का सफर तय करने के बाद भारत लौटी है। अब ट्रॉफी को भारत के अलग- अलग शहरों में ले जाया जाएगा और प्रोमो शूट किया जाएगा। इस ट्रॉफी का डिजाइन लंदन में पॉल मॉर्सडेन ऑफ गार्डरएंड कंपनी ने तैयार किया है। इसका वजन 11 किलो और ऊंचाई 65 सेंटीमीटर है।
भारत में अक्टूबर- नवंबर में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड कप मैच शुरू होंगे। जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 2019 के फाइनलिस्टों इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जोकि 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा। वहीं, भारत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से अपना पहला मुकाबला खेलेगा। 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेला जाएगा।