script18 देशों का सफर करके भारत लौटी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी, ताजमहल में शूट हुआ प्रोमो | World Cup 2023 trophy promo shot in Taj Mahal india return | Patrika News
आगरा

18 देशों का सफर करके भारत लौटी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी, ताजमहल में शूट हुआ प्रोमो

ICC Men’s World Cup 2023: 5 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत अपना मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।

आगराAug 16, 2023 / 05:10 pm

Anand Shukla

World Cup 2023 trophy promo shot in Taj Mahal

ताजमहल के सामने रखकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी का फोटोशूट किया गया।

ICC Men’s World Cup 2023: 12 साल के बाद आईसीसी क्रिकेट विश्व कप भारत में होने जा रहा है। 5 अक्टूबर से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसी बीच बुधवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी आगरा के ताजमहल पहुंची। ताजमहल के सामने ट्राफी रखकर लगभग 1 घंटे तक प्रोमो शूट किया गया।
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप इंडिया 2023 ट्रॉफी को देखकर वहां पर पर्यटकों की भीड़ जुट गई। साथ ही फोटो और सेल्फी खींचने लगे। इस दौरान ये ट्रॉफी ताजमहल के शानदार बैकग्राउंड के सामने सूरज की रोशनी में चमकती हुई बड़ी खूबसूरत लग रही थी। वहीं, इस बारे में ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंसिपल ने बताया कि आईसीसी की ओर से आगामी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के प्रमोशंस के लिए ताजमहल के अंदर 1 घंटे की शूटिंग की परमिशन मांगी गई थी।
यह भी पढ़ें

बीजेपी सांसद निरहुआ बोले- लोकसभा चुनाव से पहले घोसी उपचुनाव सेमीफाइनल है

अंतरिक्ष में की गई ट्रॉफी की लांचिंग
2 महीने पहले अंतरिक्ष में आईसीसी विश्वकप ट्रॉफी की लांचिंग की गई थी। अमेरिका की प्राइवेट कंपनी स्पेस एजेंसी सेंट इंटु स्पेस की मदद से ट्रॉफी को एक बलून के सहारे अंतरिक्ष में भेजा गया। पृथ्वी की सतह से 12000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ट्रॉफी का अनावरण हुआ। आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 18 देश का सफर तय करने के बाद भारत लौटी है। अब ट्रॉफी को भारत के अलग- अलग शहरों में ले जाया जाएगा और प्रोमो शूट किया जाएगा। इस ट्रॉफी का डिजाइन लंदन में पॉल मॉर्सडेन ऑफ गार्डरएंड कंपनी ने तैयार किया है। इसका वजन 11 किलो और ऊंचाई 65 सेंटीमीटर है।
8 अक्टूबर को भारत का होगा पहला मैच
भारत में अक्टूबर- नवंबर में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड कप मैच शुरू होंगे। जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 2019 के फाइनलिस्टों इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जोकि 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा। वहीं, भारत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से अपना पहला मुकाबला खेलेगा। 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेला जाएगा।

Hindi News / Agra / 18 देशों का सफर करके भारत लौटी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी, ताजमहल में शूट हुआ प्रोमो

ट्रेंडिंग वीडियो