scriptचूड़ियां नहीं दिलाई तो पत्नी पहुंच गई थाने, पति बोला- इतनी कम सैलरी में रोज-रोज चूड़ियां और साड़ी कैसे दिला दूं | Wife reached the police station when husband did not buy her bangles, husband said- how can I manage everyday with such a low salary | Patrika News
आगरा

चूड़ियां नहीं दिलाई तो पत्नी पहुंच गई थाने, पति बोला- इतनी कम सैलरी में रोज-रोज चूड़ियां और साड़ी कैसे दिला दूं

Agra News: यूपी के आगरा में एक हैरान करने वाली मामला सामने आया है। थाने पहुंची पत्नी का आरोप है पति उसे कुछ भी सामान नहीं दिलाता। जब भी कपड़े खरीदने के लिए बोलती है तो कहता है कि अभी तो शादी वाले रखे हैं।

आगराOct 25, 2024 / 06:55 am

Aman Pandey

Husband Wife, Agra News
Agra News: पति ने पत्नी को चूड़ियां नहीं दिलाई तो वह नाराज होकर थाने पहुंच गई। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसलर ने दोनों को समझाने की कोशिश की। बात नहीं बनने पर अगली तारीख दे दी गई। डेढ़ साल पहले दोनों की शादी हुई थी।
पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पत्नी का आरोप है पति उसे कुछ भी सामान नहीं दिलाता। जब भी कपड़े खरीदने के लिए बोलती है तो कहता है कि अभी तो शादी वाले रखे हैं। इस बात पर भी वह मान गईं।
यह भी पढ़ें

आगरा में सराफा कारोबारियों की 12 फर्मों पर छापा, सीजीएसटी की 60 टीमों ने 22 जगहों पर की जांच

4 महीने पहले बेटी हुई

4 महीने पहले बेटी हुई। दो महीने पहले उसने पति से चूड़ियां व अन्य सामान दिलाने के लिए कहा तो पति भड़क गया। मारपीट की। तब से वह मायके में है। उधर, पति का आरोप है कि सब सामान उसके पास है फिर भी रोज नया दिलाने के लिए कहती है। इतनी कम सैलरी में कहां से रोज-रोज चूड़ियां और साड़ी दिला दूं ।

Hindi News / Agra / चूड़ियां नहीं दिलाई तो पत्नी पहुंच गई थाने, पति बोला- इतनी कम सैलरी में रोज-रोज चूड़ियां और साड़ी कैसे दिला दूं

ट्रेंडिंग वीडियो