scriptमौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ बारिश ने गर्मी से दी राहत | Wheatear Change in taj nagari Rain and Heavy Wind | Patrika News
आगरा

मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ बारिश ने गर्मी से दी राहत

करीब आधा घंटा हुई बारिश में लोग भीगते हुए नजर आए हालांकि तेज हवा ने लोगों को थोड़ी तकलीफ दी।

आगराJun 17, 2019 / 02:03 pm

अमित शर्मा

Weather change

मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ बारिश ने गर्मी से दी राहत

आगरा। भीषण गर्मी के बीच ताजनगरी में मौसम ने करवट ली है। तेज हवाओं के साथ तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। करीब आधा घंटा हुई बारिश में लोग भीगते हुए बदले मौसम का आनंद लेते हुए नजर आए हालांकि तेज हवा ने लोगों को थोड़ी तकलीफ भी दी।
यह भी पढ़ें

अयोध्या में जल्द बनेगा दिव्य और भव्य राम मंदिर: धर्मपाल सिंह मंत्री

Weather change
कई जगह गिरे होर्डिंग

कई जगह होर्डिंग बैनर धरशाई हो गए जिसकी वजह से शहर के कुछ हिस्सों में थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हुई। हालांकि बारिश ने लोगों गर्मी से राहत जरूर दी है।
यह भी पढ़ें

पेंशन घोटाला करने वालों को कोर्ट से झटका, जाना होगा जेल

Weather change
बता दें कि जून माह में ताजनगरी में तापमान लगातार हाई है। पारा 48 पार जा चुका है। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा रहता है। पशु-पक्षी पानी के लिए परेशान हैं ऐसे में इस बारिश ने कुछ राहत जरूर दी है।

Hindi News / Agra / मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ बारिश ने गर्मी से दी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो