IMD का लेटेस्ट अपडेट, आसमान में काले बादलों का डेरा, भयंकर बारिश और तूफान का Alert
4 दिनों तक पूर्वी यूपी में होगी अच्छी बारिशमौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में यूपी के 45 से अधिक जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं छिटपुट बारिश भी होगी। गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, रामपुर, बरेली, आगरा और कानपुर सहित कई जिलों में सुबह से काले घने बादल छाए हैं। इससे मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इन जिलों में आज भारी बारिश देखने को मिलेगी।
मंगलवार से 24 अगस्त तक मुरादाबाद, पीलीभीत, बरेली, रामपुर और बिजनौर के आसपास बहुत भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, हरदोई, सीतापुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, कानपुर, औरैया, अयोध्या, रामपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और जालौन के इलाकों में माध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।