थाना हरीपर्वत में पहुंचे पीड़ित परिवार ने बताया कि नाला बुढ़ान सैय्यद में धौलपुर से बरात आई थी। गुरुवार को निकाह हुआ, जिसके बाद देर रात दूल्हे की सलामी रस्म चल रही थी। इसी दौरान दूल्हा दहेज में कार न मिलने की बात पर बिगड़ गया। रिश्तेदारों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने किसी की कोई बात नहीं सुनी।
निकाह के महज दो घंटे बाद ही दूल्हा नदीम ने तीन तलाक दिया और मौके से भाग गया। दूल्हे के भागते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया। पीड़ित परिवार थाना हरीपर्वत पहुंचा, जहां पूरी घटना बताई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।