scriptमासूम की दर्दभरी चीखों से भी नहीं पिघला दिल, 3 दिन तक लगाते रहे करंट, रखा भूखा | The innocent's painful screams did not melt the heart, they kept giving electric shocks for 3 days] | Patrika News
आगरा

मासूम की दर्दभरी चीखों से भी नहीं पिघला दिल, 3 दिन तक लगाते रहे करंट, रखा भूखा

उत्तर प्रदेश के आगरा में शर्मनाक मामला सामने आया है। शादी में जेवर चोरी के शक पर 12 वर्षीय किशोर को तीन दिन तक बंधक बनाकर यातनाएं दी गईं।

आगराDec 12, 2024 / 09:13 am

Aman Pandey

Electric shock given to a 23-day-old innocent, Electric shock, electric shock, shock therapy, electric shock
आगरा थाना खंदौली क्षेत्र के किशोर को गांव बेलौठ के शादी समारोह में जेवर चोरी के शक में तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा गया। उसको करंट लगाया गया और भूखा भी रखा। छुड़ाने पहुंचे पिता से भी मारपीट की गई। किशोर के चाचा ने आरोपियों के खिलाफ थाना खंदौली में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

7 दिसंबर को शादी में गया था मासूम

शेर खां गांव निवासी पीड़ित किशोर के परिजनों ने बताया कि उनका 12 साल का भतीजा प्रदीप पुत्र प्रेमपाल सिंह उर्फ प्रिंसिपल दो दिसंबर को अपनी ननिहाल गया था। वहां से मामा के लड़के के साथ उसकी रिश्तेदारी में ग्राम बेलोठ शादी समारोह में चला गया। शादी के बाद 7 दिसंवर को प्रदीप मामा के लड़के के साथ ननिहाल लौट आया। उसी दिन मामा के यहां शादी वाले घर से फोन आया कि प्रदीप को लेकर आ जाएं। तब मामा का लड़का किशोर प्रदीप को लेकर शादी वाले घर पर चला गया।

जेवरात चोरी का आरोप

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वहां पहुंचते ही उन लोगों ने किशोर प्रदीप पर शादी के दौरान जेवरात चोरी करने का आरोप लगा दिया। उसके साथ मारपीट की। इसके बाद किशोर को यातनाएं देने का दौर शुरू हुआ। उस बिजली का करंट लगाए गए। तीन दिन तक एक कमरे में बंद रखा गया। आरोप है कि इन तीन दिन किशोर को खाना-पीना भी नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें

कानपुर मंडल में इटावा सबसे ठंडा जिला, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री पहुंचा

पुलिस कर रही तहरीर की जांच

पुलिस ने बताया कि इस मामले में तहरीर आई है। जांच की जा रही है। मामला सत्य पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। तहरीर में बताया गया है कि जेवर चोरी के आरोप को लेकर किशोर प्रदीप ने इनकार किया। उसने कहा कि वह बेकसूर है। कोई चोरी नहीं की, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। उससे जबरन हामी भरवाने के लिए उसे यातनाएं दीं।

Hindi News / Agra / मासूम की दर्दभरी चीखों से भी नहीं पिघला दिल, 3 दिन तक लगाते रहे करंट, रखा भूखा

ट्रेंडिंग वीडियो