मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहीं हद तक आज सही रहा है। 11 सितंबर से 13 सितंबर तक आगरा में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात और मेघ गर्जन का अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका था। रात से ही बारिश का दौर शुरू हुआ, जोकि सुबह तक रहा। कुछ समय के लिए बारिश बंद भी हुई लेकिन रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा। दोपहर दो बजे से बारिश लगातार हो रही है। कभी झमाझम तो कभी रिमझिम के रूप में बारिश लगातार पड़ रही है।
बारिश होने जनजीवन को हो गया अस्त व्यस्त
पूरे दिन बारिश का घेरा होने से जनजीवन काफी हद तक अव्यवस्थित रहा है। बाजारों में दुकानदार खाली बैठे रहे तो वहीं ऑफिस जाने वाले व्यक्ति भीगते हुए पहुंचे और वहां से भी भीगते हुए वापिस लौटे। बच्चों को स्कूल से पेरेंट्स बारिश के बीच ही घर वापस लेकर आए। देर शाम तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। बारिश के कारण तापमान में आई भारी कमी
मौसम विभाग के अनुसार 13 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी। इधर बारिश के कारण तापमान में भारी कमी दर्ज की गई है। आईएमडी के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट