scriptशुक्रवार को करे मां संतोषी की पूजा और व्रत, पूरी होगी हर मनोकामना | Santoshi Mata worship on friday hindi news | Patrika News
आगरा

शुक्रवार को करे मां संतोषी की पूजा और व्रत, पूरी होगी हर मनोकामना

शुक्रवार का दिन माँ संतोषी का होता है और इस दिन को Maa Santoshi की इस विधि से की गयी पूजा और व्रत से सारी मनोकामना पूरी होती है, जानिए क्या है पूजा विधि

आगराNov 30, 2018 / 02:44 pm

अमित शर्मा

Santoshi Mata

Santoshi Mata

आगरा। शुक्रवार को मां लक्ष्मी के अलावा Maa Santoshi की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। मां संतोषी अपने हर भक्त की मुराद पूरी करती हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित लक्ष्मीनरायण शास्त्री ने बताया कि मां संतोषी जिस भक्त पर मेहरबान हो जाएं, उसके घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।
इस तरह करें पूजा
माता संतोषी के भक्त सूर्योदय से पूर्व उठें। घर की सफाई कर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं। घर के ही किसी पवित्र स्थान पर संतोषी माता की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। संपूर्ण पूजन सामग्री तथा किसी बड़े पात्र में शुद्ध जल भरकर रखें। जल भरे पात्र पर गुड़ और चने से भरकर दूसरा पात्र रखें। संतोषी माता की विधि-विधान से पूजा करने के बाद माता संतोषी की आरती श्रद्धा पूर्वक करें, और इस दिन उपवास भी रखें।

प्रसाद में बांटें गुड़-चने
आरती के बाद सभी को गुड़-चने का प्रसाद बांटें। अंत में बड़े पात्र में भरे जल को घर में जगह-जगह छिड़क दें तथा शेष जल को तुलसी के पौधे में डाल दें। दोनों समय आरती करने के बाद उपवास खोलें। 16 शुक्रवार का नियमित उपवास रखने का नियम हैं। उपवास वाले दिन खट्टी चीजों का न ही स्पर्श करें और न ही खाएं। इस दिन गुड़ और चने का प्रसाद स्वयं भी खाना चाहिए ।

Hindi News / Agra / शुक्रवार को करे मां संतोषी की पूजा और व्रत, पूरी होगी हर मनोकामना

ट्रेंडिंग वीडियो