आगरा

एक तरफ जिला सम्मेलन उधर समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका !

सपा जिलापंचायत अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में।

आगराSep 05, 2017 / 05:01 pm

धीरेंद्र यादव

Samajwadi Party jila panchayat adhyaksh kushal yadav

आगरा। समाजवादी पार्टी का जिला सम्मेलन आज पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया।इस सम्मेलन से सपाई योगी व मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने का ऐलान भी करेंगे, लेकिन उससे पहले आगरा में सपा को बड़ा झटका लग सकता है। फिरोजाबाद में सपा जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद आगरा में बीते दिनों अविश्वास प्रस्ताव का पत्र प्रभारी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को सौंपा गया। सपा जिला पंचायत अध्यक्ष को अपनी पार्टी के नेताओं से ही दो दो हाथ करने पड़ रहे हैं।
खतरे में कुर्सी
आगरा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के खिलाफ समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच वर्चस्व की जंग तेज हो गई है। जिला पंचायत के 32 सदस्यों ने शपथ पत्र के साथ मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दें कि आगरा जिला पंचायत में कुल 51 सदस्य हैं और बहुमत के लिए 26 सदस्यों की आवश्यकता है। ऐसे में 32 सदस्यों द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के बाद समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। फिलहाल पूरा मामला न्यायिक प्रक्रिया की जद में है, लेकिन बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से यह तय हो गया है जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर जल्द ही कोई नया चेहरा सामने आएगा।
बहुमत के लिए बेलने होंगे पापड़
प्रभारी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को 32 जिला पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर किए हुए अविश्वास प्रस्ताव के शपथ पत्र सौंपे गए हैं। इनमें कई महिला जिला पंचायत सदस्य हैं। सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव के प्रतिनिधि और उनके पति राजपाल यादव ने बताया कि उनके पास पूर्ण बहुमत है। वहीं सूत्रों ने बताया कि कई सदस्य ऐसे हैं, जो दोनों तरफ से मोटी रकम लेकर बैठे हैं। जब भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग होगी, तो वे वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष को सपोर्ट करेंगे। ऐसे में तख्ता पलट के लिए बहुमत हासिल करने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे।

Hindi News / Agra / एक तरफ जिला सम्मेलन उधर समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका !

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.