आगरा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के खिलाफ समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच वर्चस्व की जंग तेज हो गई है। जिला पंचायत के 32 सदस्यों ने शपथ पत्र के साथ मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दें कि आगरा जिला पंचायत में कुल 51 सदस्य हैं और बहुमत के लिए 26 सदस्यों की आवश्यकता है। ऐसे में 32 सदस्यों द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के बाद समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। फिलहाल पूरा मामला न्यायिक प्रक्रिया की जद में है, लेकिन बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से यह तय हो गया है जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर जल्द ही कोई नया चेहरा सामने आएगा।
प्रभारी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को 32 जिला पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर किए हुए अविश्वास प्रस्ताव के शपथ पत्र सौंपे गए हैं। इनमें कई महिला जिला पंचायत सदस्य हैं। सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव के प्रतिनिधि और उनके पति राजपाल यादव ने बताया कि उनके पास पूर्ण बहुमत है। वहीं सूत्रों ने बताया कि कई सदस्य ऐसे हैं, जो दोनों तरफ से मोटी रकम लेकर बैठे हैं। जब भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग होगी, तो वे वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष को सपोर्ट करेंगे। ऐसे में तख्ता पलट के लिए बहुमत हासिल करने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे।