शांति व सौहार्द्र के साथ रहेंगे बैठक में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अशोक कुलश्रेष्ठ ने कहा कि राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय आया है, उससे भारत की सांस्कृतिक एकता को बल मिला है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे महंत योगेश पुरी ने कहा कि शहर का इतिहास रहा है कि यहां सभी एक दूसरे से समन्वय बनाकर शांति से रहते आए हैं और आगे भी सभी लोग शांति व सौहार्द्र से रहकर शहर के विकास को अपनी प्राथमिकता बनाएंगे। समाजसेवी शौकी कपूर ने कहा कि सभी आपस में भाईचारा बनाए रखें। संचालन डॉ. अमी आधार निडर ने किया।
सहयोग और संवाद पर जोर बैठक में उपस्थित सभी संस्थाओं ने प्रतिनिधियों ने एक स्वर में समाज के विविध वर्गो में आपसी समन्वय के माध्यम से शांति स्थापना में सहयोग व संवाद बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में महंत अजय राजौरिया, पं. हरिकिशोर शास्त्री, शांति दूत बंटी ग्रोवर, आर्य समाज से रमाकांत सारस्वत, अरविंद मिश्रा, कमलदीप सिंह, हेमंत भोजवानी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय से ममता कुमारी, मुनेंद्र जादौन, हेमंत प्रजापति, अशोक पिप्पल, केके भारद्वाज, विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी आदि उपस्थित रहे।