scriptBIG NEWS: हाईस्कूल पास युवाओं को रोजगार करने के लिए योगी सरकार दे रही 25 लाख रुपये, इस तरह करना है आवेदन | Rs 25 lac for Youth in Mukhmantri yuva swarojgra yojana in UP NEWS | Patrika News
आगरा

BIG NEWS: हाईस्कूल पास युवाओं को रोजगार करने के लिए योगी सरकार दे रही 25 लाख रुपये, इस तरह करना है आवेदन

-दो साल उद्यम चलाने पर अनुदान भी दिया जाएगा-जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में करें आवेदन

आगराOct 19, 2019 / 10:43 am

धीरेंद्र यादव

आगरा। रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। यदि हाईस्कूल पास कर लिया है, तो योगी सरकार 25 लाख रुपये दे रही है।उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार शिक्षित युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर मुहैया करा रही है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (Mukhmantri yuva swarojgra yojana) के तहत 25 लाख रुपये तक दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – पति के मोबाइल पर पार्किंग मिलने का मैसेज देख पत्नी ने किया पीछा, कार में पति के साथ बैठी थी युवती, जब देखा चेहरा तो उड़ गए होश

मार्जिन मनी बन जाएगा अनुदान
योजनान्तर्गत उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम 25 लाख रुपये तथा सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम 10 लाख रुपये तक लागत की परियोजना स्थापित की जा सकेगी। उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम 6.25 लाख रुपये तथा सेवा क्षेत्र हेतु 2.50 रुपये का मार्जिन मनी उपलब्ध कराया जायेगा, जो उद्यम के दो वर्ष तक सफल संचालन के उपरांत अनुदान में परिवर्तित हो जायेगा।
ये भी पढ़ें – करवाचौथ पर वो निहार रही थी आसमान में चांद और पति कमरे में प्रेमिका के साथ…., पत्नी ने जब देखा ऐसा दृश्य…

इस तरह करना है आवेदन
योजनान्तर्गत पात्रता हेतु आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है। योजनान्तर्गत आवेदन पत्र कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, औद्योगिक संस्थान- नुनिहाई, आगरा में जमा किये जा सकते हैं।

Hindi News / Agra / BIG NEWS: हाईस्कूल पास युवाओं को रोजगार करने के लिए योगी सरकार दे रही 25 लाख रुपये, इस तरह करना है आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो