राष्ट्रीय लोकदल 18 जनवरी को आगरा के खंदौली में आलू किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचायत करेगी। महापंचायत का नेतृत्व रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी करेंगे। रालोद जिलाध्यक्ष मालती चौधरी का कहना है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे, वे सिर्फ वादे ही बनकर रह गए हैं। किसानों के लिए आलू का समर्थन मूल्य सिर्फ घोषणा ही बनकर रह गया। किसान अपना आलू सड़कों पर फेंक रहा है। आगरा में खंदौली क्षेत्र आलू किसानों के लिए जाना जाता है। आगरा के किसानों का आलू सड़कों पर फिंक रहा है और सरकार खामोश बैठी है। महापंचायत में आलू का समर्थन मूल्य घोषित करने, आलू की सरकारी खरीद की व्यवस्था करने, शीतगृह भंडारण दर 1998 की तरह सरकार द्वारा गठित विषय विशेषज्ञों की कमेटी द्वारा तय किए जाने सहित कई मांगें उठाईं जाएंगी।
निकाय चुनाव पहली बार खड़े किए थे प्रत्याशी
गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकदल ने पहली बार नगर निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे। इस चुनाव में रालोद को आगरा जनपद से करारी मात झेलनी पड़ी थी। वहीं रालोद का गढ़ कहे जाने वाले जाटलैंड फतेहपुरसीकरी जैसे क्षेत्र में भी पार्टी के प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर सके थे। अब लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी अपना खोया हुआ रसूख प्राप्त करने के लिए जमीनी स्तर पर उतरकर किसानों की समस्याएं उठा रही है।