डॉ. रामचंद्र खोटिया ने कहा कि चाहे अमित शाह हों या मोदी हों। काला झंडा दिखाना कोई अपराध नहीं है, भारत स्वतंत्र है और इस देश में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है और जिस प्रकार इलाहबाद में महिला छात्र नेता पर पुलिस द्वारा बर्बक तरीके से लाठियां बरसाईं गईं, उसके साथ जो सलूक किया गया, वो वास्तव में निदंनीय है। उन्होंने कहा कि अमित शाह कौन हैं, वे भी पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं, जिस प्रकार हम लोग पार्टी के कार्यकर्ता हैं, तो अमित शाह को काला कपड़ा दिखाना कोई अपराध नहीं है।
डॉ. रामचंद्र खोटिया ने कहा कि जिस प्रकार छात्रा नेहा यादव पर पुरुष पुलिस ने लाठियां बरसाईं, वो वास्तव में बहुत गलत था। उन्होंने कहा इस मामले में उन्हें माफी मांगनी चाहिए और जो पुलिसकर्मी ऐसा काम किये हैं, उन पर तुरंत एक्शन होना चाहिए।