scriptPublic Holiday: खुशखबरी! 5 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित, बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और ऑफिस | Public holiday 6 consecutive days holiday in October know reason | Patrika News
आगरा

Public Holiday: खुशखबरी! 5 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित, बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और ऑफिस

Public Holiday 2024:अक्टूबर महीना त्योहार और बंपर छुट्टियों से भरा हुआ है। इस महीने के अंतिम सप्ताह में 5 दिन की छुट्टी पड़ने वाली है। आइए जानते हैं कि यह छुट्टियों क्यों पड़ रही है…

आगराOct 21, 2024 / 06:34 am

Sanjana Singh

public holiday 2024

public holiday 2024

Public Holiday in October 2024: अक्टूबर का आखिरी सप्ताह अपने साथ बंपर छुट्टियों की भरमार लेकर आ रहा है। दिवाली और गोवर्धन पूजा के समय में आप 5 दिन की छुट्टियों का मजा उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आप दूसरे शहर में नौकरी या पढ़ाई करने वाले हैं तो अभी से अपने घर जाने की टिकट बुक कर लीजिए। आइए जानते हैं कि 5 दिन की छुट्टी कब और क्यों पड़ने वाली है…

अक्टूबर में कब पड़ेगी लगातार छुट्टियां?

अक्टूबर के महीने में आप 5 दिन की छुट्टी का लुत्फ उठा सकते हैं। यह छुट्टी 29 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक हैं। दरअसल, 29 अक्टूबर को धनतेरस है। 30 अक्टूबर को को छोटी दिवाली और 31 अक्टूबर को बड़ी दिवाली है। 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा तो 3 नवंबर को भाई दूज की छुट्टी रहेगी। 
यह भी पढ़ें

लगातार 3 दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, 11-12-13 अक्टूबर को बंद रहेंगे सभी बैंक, स्कूल और दफ्तर

किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक?

छुट्टियों की भरमार में अगर आपको बैंक का काम कराना है तो जल्दी निपटा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि धनतेरस और दिवाली के मौके पर सभी बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। आपको बता दें कि 29-30 और 31 अक्टूबर के साथ-साथ 2-3 नवंबर को बैंक समेत सभी स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।

Hindi News / Agra / Public Holiday: खुशखबरी! 5 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित, बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और ऑफिस

ट्रेंडिंग वीडियो