scriptकिशोरी ने क्यों लगाया पिता और भाई पर ये गंभीर आरोप, तीन पेज के सुसाइड नोट का सच जानने में जुटी पुलिस | Police investigation in Teenager committed suicide up agra news | Patrika News
आगरा

किशोरी ने क्यों लगाया पिता और भाई पर ये गंभीर आरोप, तीन पेज के सुसाइड नोट का सच जानने में जुटी पुलिस

पिता के बयान से शक के घेरे में आया किशोरी द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट

आगराJul 16, 2018 / 10:50 am

धीरेंद्र यादव

आगरा। एत्मादौला क्षेत्र के प्रकाश नगर में 16 वर्षीय किशोरी के सुसाइड नोट को लेकर नया मोड आ गया है। पुलिस इस सुसाइड नोट का सच जानने में जुटी हुई है। किशोरी की राइटिंग का मिलान किया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने पिता और किशोरी के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें – एक बेटी ने सुसाइड से पहले लिखा तीन पेज में दिल में छुपा दर्द, पढ़कर कांप जाएगी रूह

ये है मामला
थाना एत्मादौला क्षेत्र के प्रकाश नगर में 14 जुलाई की शाम नेकराम की 16 वर्षीय पुत्री दुर्गेश का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, तो वहां से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इस सुसाइड नोट में दुर्गेश ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पिता नेकराम और बड़े भाई को ठहराया। सुसाइड नोट में साफ लिखा गया, कि उसकी मां को परिवार के लोग पागल बनाना चाहते थे। तीन दिन से मां बेटी दोनों ही भूख से तड़प रहे थे। परिवार की इस बेरुखी से नाराज होकर वह आत्महत्या कर रही है।
ये भी पढ़ें – पिता और बड़े भाई से करती थी नफरत, इसलिए फंदे पर लटक गई किशोरी, लेकिन पिता…

पिता ने बताई अलग कहानी
वहीं इस मामले में मृतका किशोरी के पिता नेकराम ने कुछ अलग ही कहानी बताई। नेकराम ने बताया कि उसके छोटे पुत्र के ससुराल का एक युवक उनके घर आ गया था, जिसका विरोध पूरे परिवार ने किया, लेकिन छोटा पुत्र उस युवक को घर पर ही रखना चाहता था। बस इसी बात को लेकर घर में विवाद था और पिता घर छोड़कर चला गया था। पिता का कहना है कि छोटे पुत्र ने बेटी की हत्या की है और उसे आत्महत्या में बदलने के लिए पुत्री के शव को फंदे पर लटका दिया है।
ये भी पढ़ें – भगवान ऐसा बाप और बड़ा भाई किसी को ना दे…लिखकर फंदे पर लटक गई किशोरी

इसलिए भी सुसाइड नोट शक के घेरे में…
पत्रिका टीम इस मामले की हकीकत जानने के लिए प्रकाश नगर पहुंची। यहां पर आस पड़ासे के कुछ लोगों से बात हुई। कोई खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं था, लेकिन पड़ोसियों ने बताया कि 14 जुलाई की शाम दुर्गेश अच्छी भली घूम रही थी। उसके चेहरे पर मुस्कान थी, परेशान भी नहीं लग रही थी। फिर रात में अचानक क्या हुआ, ये नहीं पता चल सका।

Hindi News / Agra / किशोरी ने क्यों लगाया पिता और भाई पर ये गंभीर आरोप, तीन पेज के सुसाइड नोट का सच जानने में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो