मालूम हो कि अभी तक पहली किस्त के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 मार्च निर्धारित थी। आवेदन की तिथि बढ़ाने के बाद अभी और किसान बढ़ने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6000 रुपए सालाना दिए जाने हैं। इसमें तीन किस्तों में दो—दो हजार रुपए किसानों के खातों में पहुंचाए जाएंगे। 2000 की पहली किस्त के लिए फिलहाल आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। जो भी किसान इसके लिए पंजीकरण कराएंगे, उनको ही पहली किस्त का भुगतान होगा। पंजीकरण के लिए किसान फॉर्म लेखपाल से लें और इसे भरकर खसरा—खतौनी, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या आदि की प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ संलग्न करके मौके पर लेखपाल के यहां ही जमा कराएं।
इस बारे में जिला कृषि अधिकारी डॉ. रामप्रवेश वर्मा का कहना है कि कृषि विभाग के यहां 2011 की जनगणना के आधार पर 2.12 लाख लघु और सीमान्त किसान पंजीकृत थे। आठ सालों में किसानों के परिवार बढ़ गए हैं इसलिए लघु और सीमान्त किसानों की संख्या बढ़ गई है। अभी और किसान बढ़ने की उम्मीद है। जो किसान अपना पंजीकरण समय से कराएंगे उनको ही इस योजना की पहली किस्त का लाभ मिल सकेगा।