आगरा। पिंक बेल्ट मिशन की कर्ताधर्ता अपर्णा राजावत के नेतृत्व में 25 हजार महिलाएं 19 फरवरी, 2020 को एकलव्य स्टेडियम में विश्व रिकॉर्ड कायम करने जा रही हैं। उन्हें एकसाथ आत्मसुरक्षा सिखाई जाएगी। इसी निमित्त स्कूलों में कार्यशाला हो रही है। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल दयालबाग में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। का उद्देश्य छात्राओं को ‘आत्म सुरक्षा’ के लिए तैयार करना, निडर, आत्मविश्वासी बनाना तथा समय के अनुसार परिस्थिति का सामना करने की रणनीति सिखाना था।
मानसिक संतुलन भी जरूरी पिंक बेल्ट मिशन’ कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक अपर्णा राजावत ने सर्वप्रथम छात्राओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को पहचानने और उसे उभारने के लिए प्रोत्साहित किया। आत्मसुरक्षा की तकनीक समझाते हुए कहा कि शारीरिक संतुलन के साथ मानसिक संतुलन भी बनाए रखना चाहिए, तभी किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकते हैं। उन्होंने इस तकनीकी ज्ञान को छात्राओं की आत्मसुरक्षा के लिए आवश्यक बताया तथा इसका अभ्यास करते रहने की सलाह दी। अपर्णा राजावत ने 11 राज्यों में 2000 प्रशिक्षक तैयार किए हैं, जो विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को आत्मसुरक्षा के लिए प्रशिक्षित करते हैं।
ध्यानपूर्वक सीखा कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि अपर्णा राजावत द्वारा बताई गई तकनीकियों को छात्राओं ने बहुत ही ध्यान व रुचिपूर्वक सीखा। श्याम बंसल तथा विद्यालय की प्राचार्या याचना चावला ने अतिथियों को नवांकुर प्रदान कर किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री डिम्पी महेन्द्रू द्वारा किया गया।
Hindi News / Agra / World record के लिए पिंक बेल्ट मिशन की टीम पहुंची Prelude Public School, सिखाई आत्मरक्षा की तकनीक