पथवारी मंदिर के पुजारी को फावड़े से काटकर थाने पहुंचा साधु, 20 दिन पहले भिंड से आया था आगरा
UP Crime: यूपी की ताजनगरी आगरा में मऊ के जंगल में स्थित पथवारी मंदिर के पुजारी की शुक्रवार रात हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी 60 साल के साधु ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
Priest Murdered in New Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में मऊ के जंगल में स्थित पथवारी मंदिर के 35 साल के पुजारी तुरवाई नाथ उर्फ बंटी की शुक्रवार रात को एक बाबा ने फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह खुद न्यू आगरा थाने पहुंच गया। बताया कि फावड़े से पुजारी को मार दिया। पुलिस हत्यारोपी बाबा को साथ लेकर मंदिर पहुंची तो पुजारी का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी पर ग्रामीण भी मंदिर पर आ गए।
शुक्रवार को मऊ के जंगल (न्यू आगरा) स्थित पथवारी मंदिर में पुजारी की हत्या की सूचना पर सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण आ गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में कुछ दिन पहले आया बाबा नशे में रहता था। मंदिर जंगल में है इसलिए उस पर शाम के बाद कोई नहीं जाता था। पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुला लिया था। मौके से कई साक्ष्य भी संकलित किए गए। आनंदी भैरो मंदिर के पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, शुक्रवार रात 60 साल के बुजुर्ग साधु ने न्यू आगरा क्षेत्र के मऊ के जंगल स्थित पथवारी मंदिर के 35 साल के पुजारी बंटी की हत्या कर दी। साधु 20 दिन पहले ही मध्य प्रदेश के भिंड से यहां मंदिर में रहने आया था। हत्या के बाद वह खुद न्यू आगरा थाने पहुंचा। बताया कि उसने फांवड़े से पुजारी को मार डाला। पुलिस उसे अपने साथ मंदिर लेकर आई। वहां पुजारी का रक्त रंजित शव मिला।
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया, भिंड (मध्य प्रदेश) निवासी राजदेव शीतला दास बाबा ने खुद पुलिस को आकर हत्या की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो 35 वर्षीय पुजारी बंटी उर्फ तुरवाई नाथ का शव मिला। उसके चेहरे पर फांवड़े से ताबड़तोड़ प्रहार किए गए थे। सूचना पर आनंदीभैरो मंदिर के पुजारी धारा नाथ उर्फ संजय मौके पर आ गए। उन्होंने बताया कि बंटी उनके गुरुजी निर्वतीनाथ का चेला था। पिछले पांच साल से पथवारी मंदिर पर रहकर पूजा कर रहा था। बीच में अपने घर राया, मथुरा चला गया था। दो महीने पहले लौटकर आया था। 20 दिन पहले भिंड से शीतला दास बाबा मंदिर पर आकर रहने लगे। नशे में उन्होंने बंटी की हत्या कर दी। एसीपी ने बताया कि शराब के नशे में किसी बात पर विवाद हुआ था।
एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि भिंड से आया साधु राजदेव उर्फ शीतला दास बाबा और पुजारी बंटी का मंदिर में रहने को लेकर विवाद चल रहा था। शीतला दास बाबा चाहते थे कि बंटी मंदिर में न रहे। शुक्रवार देर रात दोनों में इसी बात को लेकर बहस हुई और इसके बाद शीतला दास बाबा ने बंटी पर पहले फावड़े फिर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी साधु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
आगरा से प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट
Hindi News / Agra / पथवारी मंदिर के पुजारी को फावड़े से काटकर थाने पहुंचा साधु, 20 दिन पहले भिंड से आया था आगरा