मामले में 15वीं वाहिनी पीएसी, ताजगंज के शिविरपाल पुष्पेंद्र सिंह ने केस दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि अलीगढ़ जिले के गांव वीरपुरा, गभाना निवासी गौरशंकर वर्ष 2019 बैच का पीएसी सिपाही है। उसका पत्नी मोना कुमारी से पारिवारिक विवाद है।विवाद सुलझाने के लिए बुधवार को दोनों के परिवार के लोगों को पीएसी परिसर में बुलाया गया था। उसके ससुराल के दिल्ली निवासी तरुण और राकेश आए थे। शादी में गौरीशंकर को क्रेटा कार दी गई थी। अब उससे कार वापस मांगी जा रही थी।
कार वापस देने पर सहमति बनने के बाद गौरीशंकर मेट्रो पार्किंग में आया। कार देने के लिए लॉक खोलकर सामान निकालने लगा। तभी कार में एक पिस्टल और पी-कैप मिली। इस दौरान पीएसी कर्मी भी मौजूद थे। पिस्टल और कैप के बारे में सिपाही से पूछा। वो कोई जवाब नहीं दे सका। उसके पास किसी तरह का लाइसेंस भी नहीं था। कैप भी पुलिस की थी, जिसे दरोगा ही रख सकते हैं। सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दरोगा की कैप और पिस्टल के साथ सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
थाना ताजगंज प्रभारी ने बताया कि पीएसी के सिपाही से पूछताछ की गई। वह इतना ही बोला कि शौक में कैप रखता है। पिस्टल के बारे में जानकारी नहीं दी। पुलिस ने उसकी ड्यूटी से संबंधित जानकारी भी ली है। पता चला कि वह कई बार गैरहाजिर रह चुका है। उसे विभागीय स्तर पर दंड भी मिल चुके हैं। जांच की जा रही है कि उसकी संलिप्तता किसी तरह के आपराधिक कार्य में तो नहीं है।