जानिए Bhai Dooj तिथि व शुभ समय से लेकर त्योहार की पूरी जानकारी!
ये था मामलाक्यारी गांव निवासी अनीता दरवाजे के बाहर बैठी हुई थी। उनकी नौ साल की बेटी भावना बाहर सो रही थी। इसी दौरान एक लकड़बग्घे ने गांव में हमला बोल दिया। इस बीच लकड़बग्घे ने अनीता की सो रही बेटी की ओर भी छलांग लगाई। तभी अनीता तेजी से दौड़कर बेटी के ऊपर लेट गयी और उसे आंचल में छिपा लिया और अकेले ही लकड़बग्घे से भिड़ गई। इस दौरान लकड़बग्घे के हमले से अनीता की उंगली, बांह, सीना और पीठ जख्मी हो गए। इसके बाद अनीता ने शोर मचाया तो उसका देवर छोटेलाल डंडा लेकर पहुंचा और लकड़बग्घे को पीटना शुरू कर दिया।
इसके बाद लकड़बग्घे ने अनीता को तो छोड़ दिया और उसके देवर पर हमला कर दिया। हमले में उसके देवर के भी पैर जख्मी हो गए। गांव में लकड़बग्घे ने करीब आधा दर्जन लोगों को हमले से घायल कर दिया। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत फैल गई। लोग अब भी घरों से लाठी लेकर निकल रहे हैं। वहीं खेतों की ओर समूह में जा रहे हैं।