scriptदादा की गोद में तड़प कर तोड़ा मासूम ने दम, मंजर देख भर आईं लोगों की आंखें | Minor death in road accident | Patrika News
आगरा

दादा की गोद में तड़प कर तोड़ा मासूम ने दम, मंजर देख भर आईं लोगों की आंखें

स्कूल से ला रहा था मासूम को, रास्ते में ट्रक ने कुचला।

आगराNov 24, 2017 / 03:47 pm

धीरेंद्र यादव

Minor death

Minor death

आगरा। थाना शाहगंज के सरायख्वाजा में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक ट्रक ने बाइक से आ रहे व्यक्ति को रौंद दिया। इस हादसे में एलकेजी के छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके दादा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया, इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आनन फानन में दादा को निजी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही बच्चे को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
यहां की है घटना
यह घटना थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा की है। सरायख्वाजा निवासी सौदान सिंह का नाती धीरज आगरा कैंट स्थित सेंट क्लीयर्स स्कूल में एलकेजी का छात्र था। आज सौदान सिंह नाती को बाइक से स्कूल से लेकर लौट रहे थे। सरायख्वाजा के पास स्थित पुल पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए कहीं ले जाया जाता, तब तक मासूम धीरज की सांसें थम चुकी थीं, वहीं सौदान सिंह भी सड़क पर तड़प रहे थे।
लोगों में आक्रोश
घटना देख लोगों में आक्रोश फैल गया, लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही थाना शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल सौदान सिंह को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेज दिया, वहीं बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। बताया गया है कि ये ट्रक एफसीआई गोदाम जा रहा था, तभी रास्ते में ये हादसा हुआ है। जिस पुल से ये ट्रक गुजर रहा था, वो बेहद सकरा भी है।

Hindi News / Agra / दादा की गोद में तड़प कर तोड़ा मासूम ने दम, मंजर देख भर आईं लोगों की आंखें

ट्रेंडिंग वीडियो