क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला आगरा के बाह थाना क्षेत्र के बटेश्वर के मई गांव का है। साल 2017 में अनीता की शादी मई गांव के बबलू उर्फ ब्रजेश से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। मृतका के पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही वह उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। इस मामले में पंचायत भी हुई थी। उसके बाद 1 दिसंबर को ससुराल वाले उसे घर ले आए थे। आरोप है कि ससुरवालों ने घर लाने के बाद उसकी पिटाई की थी। सोमवार को फोन कॉल पर उसकी चीखें सुनाई दे रही थी। जांच में जुटी पुलिस
पिता अर्जुन सिंह आदि मायके वाले एफआईआर के लिए थाने पर जमा रहे। मायके वालों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। बुधवार शाम पांच बजे एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद मायके वालों ने बटेश्वर के मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया। मुखाग्नि बेटे आदित्य ने दी। इस संबंध में एसओ बाह ने बताया कि मायके वाले एफआईआर की कॉपी ले गए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। आगे की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।