मेनका गांधी का ऑडियो वायरल दरअसल डॉक्टर एलएन गुप्ता का आरोप है कि मेनका गाधी ने उनसे कुत्ते के इलाज में लगे 70 हजार रुपये देने की मांग की। यही नहीं एक के बाद एक धमकियां भी दीं। क्लीनिक पर ताला लगवाने की बात तक कह दी। डॉक्टर का आरोप है कि वह मेनका गांधी के दबाव में 70 हजार रुपये देने को जब तैयार नहीं हुए तो फिर मेनका गांधी उनके परिवार और प्रोफेशन तक पहुंच गईं। अब इस ऑडियो के सामने आने के बाद देश भर के वेटरनरी डॉक्टरों ने इसका विरोध किया और मेनका गांधी से माफी की मांग की। वेटरनरी डॉक्टरों ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मेनका गांधी की शिकायत की है। वहीं मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण जांच में जल्दी की जा रही है। डीएम की जांच टीम में शामिल मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वीएस तोमर का कहना है कि वायरल आडियो की जांच के मामले में पशु चिकित्सक से भी पूछताछ की जा रही है। जांच रिपोर्ट जल्द ही डीएम को सौंप दी जाएगी।
पहले भी लगे आरोप आपको बता दें कि मेनका गांधी पर ये अकेला आरोप नहीं है। इससे पहले सीतापुर में शहर कोतवाल ने कुत्ते को मारने के आरोप में एक मुकदमा दर्ज किया है। शहर के ग्वाल मंडी निवासी मेराज अहमद की तहरीर पर मोहल्ले के रमेश वर्मा को मुकदमे में नामजद किया गया है। यही नहीं मेनका गांधी ने इस मामले में भी कोतवाल से फोन पर बातचीत में कहा कि वह तत्काल आरोपित रमेश वर्मा को गिरफ्तार करें और उनकी तरफ से उसे चार थप्पड़ भी लगाएं। सांसद ने कोतवाल से यह भी कहा है कि घायल कुत्ते के इलाज में जो भी खर्च आया है, वह उस आरोपित से वसूल करें। इसके अलावा कुछ दिन पहले नोएडा के डॉक्टर विकास के साथ भी उनकी बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। वो बातचीत भी एक कुत्ते के इलाज को लेकर थी। इसके अलावा भी मेनका लोगों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर चुकी हैं। 28 जुलाई 2019 को सुल्तानपुर में बिजली विभाग के कर्मचारी पर वो जमकर बरसीं थीं। 17 फरवरी 2018 को पीलीभीत में भी मेनका का गुस्सा सरकारी कर्मचारी पर फूटा था।