scriptगणपति को अत्यंत प्रिय है ये स्तोत्र, बुधवार को पाठ करने से मिलती है दुखों से मुक्ति, मिट जाती है गरीबी | lord ganpati favourite sankat nashan ganesh stotra for being crorepati | Patrika News
आगरा

गणपति को अत्यंत प्रिय है ये स्तोत्र, बुधवार को पाठ करने से मिलती है दुखों से मुक्ति, मिट जाती है गरीबी

 
समस्त बिगड़े काम बनाता है संकटनाशन गणेश स्तोत्र।

आगराAug 20, 2019 / 06:06 pm

suchita mishra

बुधवार का दिन भगवान गणेश को अत्यंत प्रिय है। इस दिन उनका पूजन करते समय यदि संकटनाशन गणेश स्तोत्र का 11 बार पाठ किया जाए तो परिवार के समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं। घर में धन की कोई कमी नहीं रहती। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि संकटनाशन गणेश स्तोत्र अत्यंत प्रभावी स्त्रोत है। इसके स्मरण मात्र से सभी संकटों का नाश होता है। सभी दुखों से मुक्ति मिलती है। इस स्तोत्र का पाठ करते समय पुष्पों द्वारा भगवान गणेश का आह्वान करें। उन्हें सिंदूर, घी का दीप, धूप और दूर्वा अर्पित करें। मोदक या लड्डुओं का प्रसाद लगाएं।
ये है संकटनाशन गणेश स्तोत्र

प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम्
भक्तावासं स्मरेनित्यम आयुष्कामार्थ सिध्दये

प्रथमं वक्रतुण्डं च एकदन्तं द्वितीयकम्
तृतीयं कृष्णपिङगाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम

लम्बोदरं पञ्चमं च षष्ठं विकटमेव च
सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धुम्रवर्णं तथाषष्टम

नवमं भालचंद्रं च दशमं तु विनायकम्
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम
द्वादशेतानि नामानि त्रिसंध्यं य: पठेन्नर:
न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिध्दीकर प्रभो

विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम्
पुत्रार्थी लभते पुत्रान्मोक्षार्थी लभते गतिम

जपेद्गणपतिस्तोत्रं षडभिर्मासे फलं लभेत्
संवत्सरेण सिध्दीं च लभते नात्र संशय:

अष्टभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च लिखित्वा य: समर्पयेत
तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादत:

Hindi News / Agra / गणपति को अत्यंत प्रिय है ये स्तोत्र, बुधवार को पाठ करने से मिलती है दुखों से मुक्ति, मिट जाती है गरीबी

ट्रेंडिंग वीडियो