scriptAgra Metro का कानपुर में शिलान्यास करेंगे नरेन्द्र मोदी, यहां होगा सीधा प्रसारण | Lok sabha election PM modi l lay foundation stone Agra metro in Kanpur | Patrika News
आगरा

Agra Metro का कानपुर में शिलान्यास करेंगे नरेन्द्र मोदी, यहां होगा सीधा प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आगरा मेट्रो परियोजना का करेंगे शिलान्यास, सूरसदन में है कार्यक्रम, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा आ रहे, 8277 करोड़ की लागत

आगराMar 08, 2019 / 01:40 pm

अभिषेक सक्सेना

PM Modi in Tonk Live : मंच पर पहुंचे PM मोदी, कुछ ही देर में करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद

PM Modi in Tonk Live : मंच पर पहुंचे PM मोदी, कुछ ही देर में करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद

आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगरा मेट्रो रेल परियोजना (Agra Metro Rail Project) का शिलान्यास आज करेंगे। मुख्य कार्यक्रम कानपुर में होगा। इसका सीधा प्रसारण आगरा में किया जाएगा। इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा आगरा आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में उत्साह है। वैसे बता दें कि आगरा मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत समाजवादी पार्टी की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की थी। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले आगरा मेट्रो (Agra Metro) के शिलान्यास के राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं।
metro
8277 करोड़ की लागत

आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव हरीराम़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आगरा मेट्रो रेल परियोजना का डिजिटल शिलान्यास 08 मार्च 2019 को जनपद कानपुर से किया जा रहा है, जिसका सजीव प्रसारण सूरसदन प्रेक्षागृह, आगरा में मध्याह्न 12 बजे किया जायेगा। इस कार्यक्रममें मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया, फतेहपुर सीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल होंगे।
narendra modi
दो कॉरिडोर प्रस्तावित

आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अन्तर्गत दो कॉरिडोर सिकन्दरा से ताज पूर्वी गेट एवं आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन से कालिन्दी विहार में प्रस्तावित हैं। प्रथम कॉरिडोर की कुल लम्बाई 14 किमी एवं द्वितीय कॉरिडोर की कुल लम्बाई 16 किमी है। प्रथम कॉरिडोर के अन्तर्गत कुल 7 एलीवेटेड स्टेशन तथा 8 अण्डरग्राउण्ड स्टेशन (कुल 15) प्रस्तावित हैं। द्वितीय कोरिडोर के अंतर्गत 15 एलिवेटेड स्टेशन प्रस्तावित हैं।

Hindi News / Agra / Agra Metro का कानपुर में शिलान्यास करेंगे नरेन्द्र मोदी, यहां होगा सीधा प्रसारण

ट्रेंडिंग वीडियो