शनिवार सुबह होटल आईटीसी मुगल में एक्शन प्लान आॅफ आगरा की लांचिंग की की गई। इस अवसर पर मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पांडेय, सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, नगर विकास विभाग के सलाहकार केशवराम भी मौजूद रहे। लांचिंग से पहले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ विचार मंथन भी हुआ। कार्यक्रम में कमिश्नर अनिल कुमार, जिलाधिकारी एनजी रविकुमार, आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्षा शुभ्रा सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र मानदंड, नगर आयुक्त अरुण प्रकाश सिंह व महापौर नवीन जैन भी मौजूद रहे।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एक्यूआइ का मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर प्रतिवर्ष तय कर रखा है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने देश के प्रदूषित 102 शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार के आदेश दिये थे। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इसके लिये राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम बनाया है। इसमें निर्धारित समय में एक्यूआइ के वार्षिक औसत को प्राप्त किया जाना है। 26 फरवरी को यूनाइटेड नेशंस इनवायरमेंट व क्लीन एयर एशिया ने स्थानीय अधिकारियों व पर्यावरण सुधार को काम कर रहे लोगों के साथ बैठक की थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आगरा के लिये एयर एक्शन प्लान तैयार किया।
1. ताजमहल के 20 किलोमीटर के दायरे में एयर सेंसिटिव जोन बनेगा ।