हरि बोल के कीर्तन संग श्री जगन्नाथ रथयात्रा का दिया गया निमंत्रण, तस्वीरें देख झूम उठेंगे आप
4 जुलाई को श्रीजगन्नाथ रथयात्रा बल्केश्वर महादेव मंदिर से होगी प्रारम्भ, देश-विदेश के श्रद्धालु लेंगे भाग3 जुलाई को नयन उत्सव में 15 दिन बाद श्रीहरि के होंगे दर्शन, छप्पन बोग का होगा आयोजन
आगरा। मंजीरे और मृदंग के भक्तिमय संगीत पर हरे कृष्णा, हरे रामा… का कीर्तन। समस्त शहरवासियों को श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के लिए निमंत्रण देने निकले भक्ति में झूमते श्रद्धालु। हरि बोल के जयकारों के साथ 4 जुलाई को आयोजित की जा रही श्री जगन्नाथ यात्रा के लिए आमंत्रण यात्रा का शुभारम्भ आज बल्केश्वर महादेव मंदिर से किया गया। जिसमें विदेशी भक्तों ने भी श्रद्धा-भाव के साथ भाग लिया। आमंत्रण यात्रा का बल्केश्वर बाजार, कमला नगर मार्केट, मुगल रोड होते हुए रश्मि नगर स्तित इस्कॉन मंदिर पर समापन किया गया।
ये भी पढ़ें – तबरेज अंसारी हत्याकांड: मेरठ के बाद इस शहर में बवाल, पथराव से फैली दहशत, बाजार हुआ बंद, देखें वीडियो 2 जुलाई को सिंधी बाजार से निकलेगी आमंत्रण यात्रा 2 जुलाई को श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के लिए शहरवासियों को निमंत्रण देने के लिए आमंत्रण यात्रा शाम 5 बजे से सिंधी बाजार से प्रारम्भ होगी। कीर्तन करते हुए भक्तजन फब्बारा, किनारी बाजार, रावत पाड़ा, दरेसी, कचहरी घाट होते हुए जीवनी मंडी चौराहे पर आमंत्रण यात्र का समापन करेंगे।