scriptपद्मावत विरोध में पुलिस की कड़ी चौकसी, इन अफसरों के आगे धरे रह गए मंसूबे | IPS Raveena Tyagi and agra police lead for protester against Padmavaat | Patrika News
आगरा

पद्मावत विरोध में पुलिस की कड़ी चौकसी, इन अफसरों के आगे धरे रह गए मंसूबे

आगरा के सिनेमाघरों में शांतिपूर्वक रहा प्रदर्शन, किसी ने कराया मुंडन, तो किसी ने पोस्टर पर लगाई कालिख

आगराJan 25, 2018 / 04:59 pm

अभिषेक सक्सेना

Padmavaat, Agra Police, SSP Amit Pathak, IPS Raveena Tyagi, Agra Police, Film Padmavaat, Padmavaat, Padmavati, srk mall, agitation for Padmavaat Film, Padmavaat release date, chhatriya samaj, Padmavaat premier show, Sanjay Leela Bhansali, Supreme Court, Deepika Padukone, mathura news, srk mall agra, exclusive review of Padmavat
आगरा। पद्मावत रिलीज होने से पहले जबरदस्त विरोध का ऐलान विभिन्न संगठनों ने किया था। गुरुवार को हिन्दू जागरण मंच, बजरंग दल, राजपूताना संगठन, विश्व हिंदू संगठन आदि कार्यकर्ताओं ने सर्व मल्टीप्लेक्स, संजय टॉकीज सहित अन्य सिनेमाघरों के बाहर विरोध दर्ज कराया। लेकिन, जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया था कि सिनेमाघरों में फिल्म चलने नहीं दी जाएगी। तोड़फोड़ की जाएगी, पुलिस के कड़े पहरे, चौकसी, सतर्कता और चेतावनी के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर कार्यकर्ता चलते बने। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिल्म देखी।
बजरंग दल कार्यकर्ता ने कराया मुंडन
सर्व मल्टीप्लेक्स पर विहिप और बजरंग दल प्रदर्शन के लिए पहुंचे। यहां पुलिस प्रशासन की चौकसी के चलते कोई भी प्रदर्शनकारी मॉल और सिनेमाघर के अंदर नहीं घुस सका। बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने सिनेमाघर के सामने सिर मुंडन कराकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान पुलिस फ़ोर्स और मजिस्ट्रेट ने उग्र प्रदर्शन न करने की चेतावनी सभी कार्यकर्ताओं को दी। एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि जिन सिनेमाघरों में फिल्म प्रदर्शित हुई है, वहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई। कहीं पर भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं आई है।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: पद्मावत एक्सक्लूसिव: पद्मावत एक्सक्लूसिव: रणवीर की दीवानी दिखीं लड़कियां, तो दीपिका, शाहिद की एक्टिंग को बताया दमदार

लोगों को खूब पसंद आई पद्मावत
आगरा के मेहर सिनेमाघर, संजय टॉकीज और सर्व मल्टीप्लेक्स में पद्मावत रिलीज हुई। इस दौरान दर्शकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर फिल्म का आनंद लिया। फिल्म देखकर लौटे दर्शकों ने बताया कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसका विरोध क्षत्रिय समाज कर रहा है। फिल्म में क्षत्रियों की वीरता का जिक्र बड़ी की कुशलता से किया गया है। संजय लीला भंसाली की फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की अदाकारी सभी ने तारीफ की, तो इस बार शाहिद कपूर की एक्टिंग ने भी लोगों से खूब तारीफें बंटोरी हैं।

Hindi News / Agra / पद्मावत विरोध में पुलिस की कड़ी चौकसी, इन अफसरों के आगे धरे रह गए मंसूबे

ट्रेंडिंग वीडियो