scriptWeather Alert: गलनभरी सर्दी का सितम जारी, पारा पहुंचा 8 डिग्री तक, जानिये अगले तीन दिन के मौसम का हाल | IMD Weather Forecast temperature reaches at 8 degree cold break record | Patrika News
आगरा

Weather Alert: गलनभरी सर्दी का सितम जारी, पारा पहुंचा 8 डिग्री तक, जानिये अगले तीन दिन के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के आगरा में 17 दिसंबर को पारा 8 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं 18 और 19 दिसंबर को पारा और भी नीचे जा सकता है।

आगराDec 18, 2019 / 09:46 am

धीरेंद्र यादव

16.jpg
आगरा। उत्तर भारत में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के आगरा में 17 दिसंबर को पारा 8 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं 18 और 19 दिसंबर को पारा और भी नीचे जा सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें – Weather Alert: सीजन का सबसे सर्द दिन रहा 16 दिसंबर, अब 17 से 19 दिसंबर तक सर्दी तोड़ेगी पुराने रिकार्ड, जानिये मौसम का हाल

पड़ेगी जबरदस्त ठंड
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2-3 दिन जबरदस्त ठंड पड़ सकती है। ताजनगरी में पारा गिरने से लोगों को ठंड का अहसास भी हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बर्फबारी के कारण आगरा, उत्तर भारत में आने वाले दिनों में सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा। कुछ दिन पहले ही आगरा और आसपास के जिलो में बारिश देखी गई थी। बारिश के बाद से ही सर्दी में इजाफा हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें – भीषण जाम में फसी एम्बुलेंस देख एसएसपी बबलू कुमार खुद उतरे सड़क पर, कुछ ही मिनटों में खुलवा दिया जाम, देखें वीडियो

बदला स्कूलों का समय
वहीं गलनभरी सर्दी के देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब स्कूलों के खोलने का समय 8.30 कर दिया गया है।

Hindi News / Agra / Weather Alert: गलनभरी सर्दी का सितम जारी, पारा पहुंचा 8 डिग्री तक, जानिये अगले तीन दिन के मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो