दरअसल, तीन तलाक का ये नया मामला आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली पीड़िता अफसाना ने बताया कि उसका निकाह 6 दिसंबर 2009 को अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के रहने वाले सलमान उर्फ इकरार खान से हुआ था। उसके पिता इस दुनिया में नहीं हैं, इसके बावजूद मां और अन्य परिजनों ने दहेज का पूरा सामान शादी में दिया था। लेकिन, ससुराज जाते ही उसे कम दहेज को लेकर ताने दिए जाने लगे। ससुरालियों ने बाइक के साथ 2 लाख रुपये का अतिरक्त दहेज मांगा। पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ वक्त बाद ही पति नौकरी के लिए सऊदी अरब चला गया था और उसे मायके में छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें-
गोरखपुर की युवती से प्रयागराज में हुआ सामूहिक दुष्कर्म, जाने पूरा मामला दूसरा निकाह करने की देता है धमकी पीड़िता का आरोप है कि जब भी पति सऊदी अरब से आता तो उससे मिलकर जाता और दहेज की मांग करता। जब उसने इससे इनकार किया तो पति ने सऊदी अरब में दूसरा निकाह करनी की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि वह कहता है कि तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी, तुम्हारे पास तो पासपोर्ट भी नहीं है। पीड़िता ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। जैसे-तैसे उनको पाल रही है। पति कभी उसे सऊदी अरब लेकर नहीं गया।
यह भी पढ़ें-
आखिर बिल्डर क्यों हो रहे दिवालिया, सीएम योगी को सता रही लाखों फ्लैट बायर्स की चिंता जान से मारने की धमकी देते हुए दिया तलाक पीड़िता ने बताया कि 3 फरवरी को ही पति आया और उस पर तलाक लेने के लिए दबाव बनाने लगा। वह 25 मार्च को ससुराल गई तो सास, ससुर और ननदोई ने घर में प्रवेश नहीं करने दिया। पति ने भी जान से मारने की धमकी देते हुए तलाक तलाक तलाक बोल दिया। साथ ही कहा कि वह मोदी के कानून को नहीं मानता, सऊदी अरब में जाकर दूसरी शादी कर लेगा।