ये हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना फतेहाबाद क्षेत्र के पास हुआ। सुबह पांच बजे हुये इस हादसे को जिसने भी देखा, रूह कांप उठी। इनोवा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। महिलायें और पुरुष खून से लथपथ पड़े थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दो महिला सहित एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। इनोवा सवार पांच अन्य घायलों को उपचार के लिये आगरा और फिरोजाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि इनोवा कार सवार इटावा के रहने वाले थे।