कुछ समय बाद चौगान गांव के कुछ लोग शौच के लिए जंगल में आए तो उन्हें इस हादसे की जानकारी हुई। इसके बाद तो आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। जिसने भी ये मंजर देखा, उसका दिल दहल गया और अपने आंसू रोक न सका। चंद मिनटों में पुलिस की पीआरवी वैन भी आ गई। सूचना मिलते ही डीएम एनजी रविकुमार और एसएसपी बबलू कुमार समेत कई आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन जब तक गांव के लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया, तब तक बस में सवार आधे से अधिक यात्री मौत के मुंह में समा चुके थे। एक तरफ मृतकों के शव पड़े थे तो दूसरी ओर घायलों के कराहने की दर्दभरी आवाज पत्थर दिल इंसान को भी पिघला रही थी।
Agra bus accident में मृत 29 में से 17 की पहचान, यहां देखें सूची
24 घंटे में घटना की जांच के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुघर्टना पर खेद व्यक्त करते हुए मामले का संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से परिवहन आयुक्त, मंडल कमांडर और आईजी आगरा की एक कमेटी का गठन किया। इस कमेटी को 24 घंटे में घटना की जांच करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। यह कमेटी इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए लंबी अवधि की सिफारिशों पर घटना के कारण और रिपोर्ट पर भी रिपोर्ट देगी।
वहीं मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच-पांच लाख मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है। साथ ही अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
Agra bus accident डीएम ने कहा- बस स्पीड में थी और ड्राइवर को नींद आ गई, 29 मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची भी, देखें वीडियो
घटनास्थल पर पहुंच रहे उपमुख्यमंत्री
जानकारी के अनुसार घटनास्थल का मुआयना करने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन आय़ुक्त भी आगरा आ रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के मुताबिक अभी तक 29 शव निकाल लिए गये हैं। यह संख्या बढ़ भी सकती है। 15 से 20 घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही। दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।
रोडवेज बस हादसे का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-18001802877 जारी हो गया है। आरएम के फोन नंबर 9412781886 पर भी किसी सूचना के लिए सपर्क कर सकते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत ने किया ट्वीट
हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ ने इस बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। साथ ही उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट से बात कर घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।