scriptसरकारी स्कूल में 15 मिनट की लगेगी स्वच्छता पर स्पेशल क्लास | Government school will take 15 minutes for special classes on cleanlin | Patrika News
आगरा

सरकारी स्कूल में 15 मिनट की लगेगी स्वच्छता पर स्पेशल क्लास

सीडीओ ने बीएसए को दिए निर्देश, शिक्षकों की होगी जिम्मेदारी।

आगराAug 01, 2018 / 05:37 pm

धीरेंद्र यादव

cdo

cdo

आगरा। सरकारी स्कूलों में अब 15 मिनट की स्वच्छता क्लास लगेगी। इस क्लास में स्कूल के शिक्षक बच्चों को शौचालय प्रयोग के बारे में बतायेंगे। साथ ही स्वच्छता पर ध्यान न देने पर होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में भी बच्चों को बताया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के अंतर्गत आयोजित प्रोग्राम में ये निर्देश बीएसए को दिए।
ये भी पढ़ें – भाजपा ने तैयार कर लिया बड़ा प्लान, अब कार्यकर्ताओं को इस तरह जुटना है मिशन 2019 में

सौंपी गई जिम्मेदारी
मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार मादंड ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी का दायित्व है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत् समस्त अध्यापकों को निर्देशित करें कि प्रत्येक दिन सुबह 15 मिनट बच्चों को शौचालय के प्रयोग करने तथा खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में, साबुन से हाथ धोने के फायदे, अन्य स्वच्छता सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा करने साथ ही अभियान अन्तर्गत प्रतियोगिता करायें जैसे-स्वच्छता से सम्बन्धित चित्रकला, स्वच्छता सम्बन्धित गीत-लेखन, स्वच्छता सम्बन्धित नारे लेखन, स्वच्छता सम्बन्धित निबन्ध लेखन आदि गतिविधियों को आयोजित कराकर बच्चों को पुरस्कृत किया जाए।
ये भी पढ़ें – Breaking: महिला शिक्षामित्र की मौत, नौकरी जाने के बाद थी डिप्रेशन में

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए दिये ये निर्देश
उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी का दायित्व है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में निर्मित शौचालयों में प्रतिदिन साफ-सफाई करवायें। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का परिसर, परिसर के आस-पास प्रतिदिन साफ-सफाई करवाना तथा आशा, एएनएम को निर्देशित करें कि वे प्रतिदिन आगनबाड़ी केन्द्र पर जाकर बच्चों को स्वच्छता के सम्बन्ध में प्रेरित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी।

Hindi News / Agra / सरकारी स्कूल में 15 मिनट की लगेगी स्वच्छता पर स्पेशल क्लास

ट्रेंडिंग वीडियो