क्या है ताजमहल को लेकर नया विवाद
यह विवाद ताजमहल पर नमाज पढ़ने को लेकर है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। ASI ने कहा है कि ताजमहल की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। आपको बता दें कि ताजमहल पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, परिसर में स्थित पश्चिमी दिशा की मस्जिद में ईद और शुक्रवार को नमाज पढ़ने की अनुमति है। फिर भी, हाल ही में एक शनिवार को मस्जिद के पास एक महिला और पुरुष ने नमाज पढ़ी। ASI के अधीक्षक, डॉ. राजकुमार पटेल ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि जिस स्थान पर नमाज पढ़ी गई, वहां आमतौर पर कोई सुरक्षाकर्मी नहीं होता। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ताजमहल की सुरक्षा को सख्त किया जाएगा।