गौशाला खुलेंगी किसानों को बताया गया कि योगी सरकार आवारा गायों और बिजारों को लेकर गौशाला खोलने जा रही है। आगरा में 1.20 करोड़ रुपये आ गए हैं। सरकारी जमीन पर गौशाला खोली जाएगी। पहली गौशाला खेरागढ़ में प्रस्तावित है। गौशाला खोलने के लिए चारागाह की पर्याप्त जमीन है। हर तहसील स्तर पर गौशाला खोली जाएगी। इसके बाद समस्या खत्म हो जाएगी।
नहरों की सफाई के नाम पर घोटाला
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ने किसानों की समस्याएं उठाते हुए कहा कि आय दोगुनी करने पर विचार करना चाहिए। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि किसानों के लिए ट्रैक्टर आए, लेकिन आगरा में अधिकारी पचा गए। मथुरा में 100 ट्रैक्टरों की सूची मिली है। नहर विभाग द्वारा नहरों की सफाई के नाम पर घोटाला किया जाता है, लेकिन जांच दबा दी जाती है। नहर विभाग के अधिकारी और जांच करने वाले मिलकर घोटाला कर रहे हैं।
राजकीय उद्यान अधीक्षक अनीता सिंह पर भी आरोप लगाया गया कि वे आगरा में बिना लाइसेंस के कोल्ड स्टोरज चलवा रही हैं। उन्होंने कोल्ड स्टोरेज का भाड़ा कम नहीं होने दिया। भाड़ा कम हो जाता तो आगरा के किसानों को फयादा होता। कायदे से 155 रुपये बोरी भाड़ा होना चाहिए, लेकिन यहां तो 250 रुपये तक वसूला जा रहा है। किसान परेशान है। भुखमरी क कगार पर है। कर्ज के कारण आलू किसानों ने आत्महत्या की। उद्यान विभाग के अधिकारी मिलकर गोलमाल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पता ही नहीं चलने दे रहे हैं। अनीता सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि बना लाइसेंस के कोई कोल्ड स्टोरेज नहीं चल रहा है। छह मामलों में विचार चल रहा है। भाड़ा की दरें तय करने के संबंध में बैठक की जाएगी।
शराब के नाम पर कहीं ये जहर तो नहीं पी रहे आप, देखें वीडियो
किसान भवन बनाने में घोटाला किसान दिवस में बताया गया कि एनटीपीसी व आरईएस के अधिकारी मिलकर पंचायतों में बनाए जा रहे किसान भवन में घोटाला कर रहे हैं। सब अधूरे बने हैं। कागजों में काम पूरा दिखा दिया है। दो बार जांच का आदेश हो चुका है। इसके बाद भी कुछ नहीं हो रहा है। सारा खेल अधिकारी मिलकर खेल रहे हैं। श्याम सिंह चाहर ने किसान दिवस में मांग की कि घोटाला करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए।
ये रहे उपस्थित बैठक में जिला कृषि अधिकारी राम प्रवेश वर्मा, राजकीय उद्यान अधीक्षक अनीता सिंह, लीड बैंक मैनेजर पंकज कुमार, बिजली विभाग के एसपी सिंह, नहर विभाग के एसडीओ भूपेन्द सिहं, जेई सतेन्द सिंह, पंकज शर्मा, भूपेन्द्र सिंह आदि ने शिरकत की। किसान देव प्रकाश, राजवीर, संजय सिंह, लाखन सिंह, राजेन्द सिंह तोम,र बिजेन्द्र सिंह, प्रदीप शर्मा, सावित्री देवी, चेतन रावत, मुकेश रावत, रमाकान्त, राधारानी, बंगाली बाबू, हरिओम आदि किसानों ने समस्याएं रखीं।