scriptशनिदेव के मकर राशि में प्रवेश के साथ वृश्चिक राशि की साढ़ेसाती समाप्त व धनु, मकर और कुंभ की शुरू, जानिए अन्य राशियों पर क्या होगा प्रभाव | dhanu makar and kumbh sade sati begins after Shani entry in Capricorn | Patrika News
आगरा

शनिदेव के मकर राशि में प्रवेश के साथ वृश्चिक राशि की साढ़ेसाती समाप्त व धनु, मकर और कुंभ की शुरू, जानिए अन्य राशियों पर क्या होगा प्रभाव

 
शनि के घर यानी मकर राशि में पिता और पुत्र की मौजूदगी से ग्रहों की स्थितियों में काफी बदलाव आएगा।

आगराJan 24, 2020 / 05:30 pm

suchita mishra

Good days will come by the grace of Shani Dev

Shanidev

आज यानी 24 जनवरी को सुबह करीब नौ बजकर 35 मिनट पर शनि ने मकर राशि में प्रवेश किया है। मकर शनि की स्वराशि मानी जाती है। मकर राशि में पहले से ही सूर्य मौजूद हैं। सूर्य शनि के पिता हैं। ऐसे में शनि के घर यानी मकर राशि में पिता और पुत्र की मौजूदगी से ग्रहों की स्थितियों में काफी बदलाव आएगा। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र के मुताबिक इससे वृश्चिक राशि की साढ़ेसाती समाप्त होगी और धनु, मकर, कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी। कन्या और वृष राशि से शनि की ढैय्या उतरेगी और तुला व मिथुन राशि पर ढैय्या शुरू होगी। वहीं 11 मई से 29 दिसंबर के बीच शनि वक्री रहेंगे। जानिए शनि के मकर राशि में प्रवेश से किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

जानिए किस राशि पर क्या होगा प्रभाव

मेष- नौकरी में तरक्की मिलेगी और आय बढ़ेगी।
वृष- राजकृपा प्राप्त होगी, लोकप्रियता बढ़ेगी।
मिथुन- कार्यों में रुकावट आएगी गृहस्थी में सामंजस्य की कमी आ सकती है।
कर्क- अचानक धनलाभ व साझा व्यापार से लाभ होगा
सिंह- मुकदमे में सफलता मिलेगी और रोगों से मुक्ति मिलेगी।
कन्या: भूमि-वाहन योग, माता से लाभ मिलेगा।
तुला- प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी और धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी।
वृश्चिक- संकट से मुक्ति मिलेगी और आमदनी में वृद्धि होगी।
धनु- मान-सम्मान बढ़ेगा व संचित धन में वृद्धि होगी।
मकर- रुके हुए कार्य में पूरे होंगे, कुटुम्ब वृद्धि संभव।
कुंभ- विदेश यात्रा योग है, लेकिन मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं।
मीन- सभी कामों में सफलता मिलेगी व खर्च में वृद्धि होगी।
प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए शनिवार को करें ये उपाय

जरूरतमंदों की मदद करें।
बुजुर्गों की सेवा करें।
काले कुत्ते को सरसों के तेल का परांठा खिलाएं।
पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
काला वस्त्र, काली दाल या लोहे की वस्तु का दान करें।
हनुमान बाबा की पूजा, चालीसा आदि का पाठ करें।
दशरथ कृत स्रोत का पाठ करें

Hindi News / Agra / शनिदेव के मकर राशि में प्रवेश के साथ वृश्चिक राशि की साढ़ेसाती समाप्त व धनु, मकर और कुंभ की शुरू, जानिए अन्य राशियों पर क्या होगा प्रभाव

ट्रेंडिंग वीडियो