होटल में लड़की की लाश मिलने से मचा हड़कंप
ये पूरी घटना घटना टीडीआई मॉल के पीछे होटल स्टार ऑफ ताज का है। मृतका 22 साल की हॉकी प्लेयर थी। परिजनों के मुताबिक वह घर से टूर्नामेंट खेलने की बात कहकर घर से बाहर निकली थी। पिता ने जब रविवार को कॉल किया, तब उसने बताया कि वह अलीगढ़ पहुंच गई है। होटल स्टाफ की मानें तो वह रविवार को होटल आई थी और उसने एक कमरा बुक किया। इसके बाद रात में कोई लड़का उससे मिलने भी आया था। जब सोमवार की सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो स्टाफ ने दूसरी चाभी से होटल का दरवाजा खोला। अंदर का नजारा देखने के बाद पूरा होटल स्टाफ दंग रह गया। मृतका के परिजनों ने कही ये बात
मृतका के परिजनों ने बताया कि उनके घर के पास गगन नाम का युवक रहता है, जो आए दिन उनकी बेटी को परेशान करता रहता है। दोनों के मजहब अलग हैं। साल 2020 में पहले हमने सदर थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था, इस साल उसके खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस उसे पकड़कर जेल ले गई थी। कुछ ही समय बाद वह जेल से बाहर आ गया और उनकी बेटी को परेशान करने लगा।
गगन ने पुलिस को बताया कि वह और लड़की एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। युवती के परिजनों ने मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाए ताकि हम दोनों अलग हो जाएं। लड़की ने ही उसकी जमानत करवाई थी। आगे उसने कहा कि अगर मैंने होटल में कुछ गलत किया होता तो वह शोर जरूर मचाती लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया- हमें होटल स्टार ऑफ ताज से सोमवार दोपहर को सूचना मिली थी कि एक युवती ने यहां कमरा नंबर-204 में खुदकुशी कर ली है. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव फंदे से उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। शव की पहचान बुंदूकटरा निवासी युवती के रूप में हुई। होटल कर्मचारियों से पूछताछ की गई। होटल में लगे सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।