scriptCoronavirus होटल संचालक की सूचना पर पहुंची रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने जापानी पर्यटक सहित छह के नमूने लिए | Coronavirus Six samples taken including Japanese tourists | Patrika News
आगरा

Coronavirus होटल संचालक की सूचना पर पहुंची रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने जापानी पर्यटक सहित छह के नमूने लिए

फतेहाबाद के सभी स्टार होटलों को सेनीटाइज किया जा रहा है। बुधवार को जापानी पर्यटक समेत छह लोगों के नमूने लिए गए हैं।

आगराMar 11, 2020 / 01:14 pm

अमित शर्मा

coronavirus कोरोना वायरस की दहशत ताजनगरी में बरकरार है। एहतियातन ताजमहल आने वाले पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं फतेहाबाद के सभी स्टार होटलों को सेनीटाइज किया जा रहा है। बुधवार को जापानी पर्यटक समेत छह लोगों के नमूने लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

BREAKING होली के रंग पड़े फीके, भीषण सड़क हादसे में 32 घायल

बता दें कि ये पर्यटक फतेहाबाद रोड स्थित एक स्टार होटल में ठहरने आए थे। होटल संचालक ने इसकी जानकारी रैपिड रिस्पॉन्स टीम को दी। इस पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम पर्यटकों को जिला अस्पताल लेकर आई। यहां इन सभी के नमूने लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

CAA Protest उपद्रवियों के पोस्टर लगने के बाद संपत्ति नुकसान की भरपाई शुरू

दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने तीन कॉलोनियों के 1500 लोगों की स्क्रीनिंग की है। इनकी सेहत और विदेश यात्रा की जानकारी जुटाई गई है। अभी तक स्वास्थ्य सर्वे में 1.77 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी

Hindi News / Agra / Coronavirus होटल संचालक की सूचना पर पहुंची रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने जापानी पर्यटक सहित छह के नमूने लिए

ट्रेंडिंग वीडियो