कैस्पर्स होम की निदेशक व फिआपो की सिटी हेड विनीता अरोड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल आज नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला से मिला और ज्ञापन सौंपा। शनिवार को किदवई पार्क के पास सदस्यों द्वारा गलियों में चल रहे तबेलों के फोटो दिखाकर गाय भैंसों की दयनीय स्थिति को बताया। कहीं गलियों को ही तबेला बनाया हुआ है तो कहीं एक छोटे छप्प र में दर्जनों जानवरों ठूसे हुए हैं। जो शरीर पर कीड़े, खुजली व ट्यूमर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। अधिक दूध के लिए उन्हें आक्सीटोसिन इन्जेक्शन भी लगाए जा रहे हैं। एक भैंस का टका सिर भी मिला। ऐसे जनवरों का दूध पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। सहायक नगर आयुक्त ने पशु चिकित्सा अधिकारी को तीन दिन में कार्रवाई के लिए निदेर्शित किया है। इस अवसर पर मालविका कुलश्रेष्ठ, अंकित शर्मा, यश गौतम, अंकित अमरनानी, वि कास अग्रवाल, मीरा जैन, जुगल श्रोत्रिय, मुनीव वर्मा, दीपक राजपूत, कोमल कृष्ण शास्त्री, राहुल राज, डॉ. हरेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।