scriptगलियों के तबेले से दूध पीने वाले हो जाएं सावधान… | City streets became herd servey report in agra | Patrika News
आगरा

गलियों के तबेले से दूध पीने वाले हो जाएं सावधान…

शहर की गलियां बनीं तबेला, जानवरों और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, फिआपो व कैस्पर्स होम के सदस्यों ने सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन

आगराMar 12, 2018 / 03:21 pm

अभिषेक सक्सेना

animal
आगरा। शहर की गलियां तबेला बनीं हुईं हैं। पूरे परिवार के पेट पालने वाले दुधारू जानवर के साथ लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ हो रहा है और नगर निगम आंख मूंद कर सोया है। जानवरों को ट्यूमर से लेकर शरीर में कीड़े पड़ने जैसी बीमारियां हैं। अधिक दूध के लिए आक्सीटोसिन इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। यह बात फिआपो (फैडरेशन ऑफ एनीमल प्रोटेक्शन ऑर्गनाइजेशन) व कैस्पर्स होम के सदस्यों द्वारा किदवाई पार्क के नजदीक चल रहे तबेलों में निरीक्षण के बाद सामने आई। इस सम्बंध में आज सदस्यों द्वारा सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर शहर की गलियों में चल रहे तबेलों को बंद कराकर लोगों व जानवरों के स्वास्थ्य हो रहे खिलवाड़ को बंद करने की मांग की।
नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया, जानवरों की स्थिति बताई
कैस्पर्स होम की निदेशक व फिआपो की सिटी हेड विनीता अरोड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल आज नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला से मिला और ज्ञापन सौंपा। शनिवार को किदवई पार्क के पास सदस्यों द्वारा गलियों में चल रहे तबेलों के फोटो दिखाकर गाय भैंसों की दयनीय स्थिति को बताया। कहीं गलियों को ही तबेला बनाया हुआ है तो कहीं एक छोटे छप्प र में दर्जनों जानवरों ठूसे हुए हैं। जो शरीर पर कीड़े, खुजली व ट्यूमर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। अधिक दूध के लिए उन्हें आक्सीटोसिन इन्जेक्शन भी लगाए जा रहे हैं। एक भैंस का टका सिर भी मिला। ऐसे जनवरों का दूध पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। सहायक नगर आयुक्त ने पशु चिकित्सा अधिकारी को तीन दिन में कार्रवाई के लिए निदेर्शित किया है। इस अवसर पर मालविका कुलश्रेष्ठ, अंकित शर्मा, यश गौतम, अंकित अमरनानी, वि कास अग्रवाल, मीरा जैन, जुगल श्रोत्रिय, मुनीव वर्मा, दीपक राजपूत, कोमल कृष्ण शास्त्री, राहुल राज, डॉ. हरेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Agra / गलियों के तबेले से दूध पीने वाले हो जाएं सावधान…

ट्रेंडिंग वीडियो