scriptसावधान! शहर में स्वाइन फ्लू का पहला केस मिला, मुजफ्फरनगर की महिला निकली संक्रमित | Patrika News
आगरा

सावधान! शहर में स्वाइन फ्लू का पहला केस मिला, मुजफ्फरनगर की महिला निकली संक्रमित

Swine Flu: ताजनगरी में स्वाइन फ्लू का पहला मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चूंकि अभी तक यहां इसका कोई खतरा नहीं था, इसलिए विशेष तैयारी भी नहीं की गई। सरकारी अस्पतालों में बने डेंगू वार्डों में ही इनका इलाज होगा।

आगराSep 16, 2024 / 08:26 am

Aman Pandey

Swine Flu
Swine Flu: आगरा में रविवार को स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आया है। मुजफ्फरनगर की रहने वाली 55 साल की महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह बेटी के यहां सिकंदरा इलाके में आई हुई थी।
करीब पांच दिनों से तेज बुखार के बाद निजी पैथोलाजी में महिला की जांच कराई गई। इसमें वह पाजिटिव पाई गईं। लिहाजा उन्हें ग्लोबल हॉस्पिटल से एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, लगभग चार साल बाद स्वाइन फ्लू का मामला आया है। इसकी निजी लैब में पुष्टि हुई है। कॉलेज की वायरलोजी लैब में जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

स्वाइन फ्लू के लिए अलग इंतजाम नहीं, डेंगू वार्डों में रखे जाएंगे मरीज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बना हुआ है। यहां 10 बेड हैं। इसी तरह एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में आइसोलेशन वार्ड है। यहां कोविड की तरह संक्रमण से निपटने की सुविधा है। 10 बेड का डेंगू वार्ड यहां भी बनाया गया है। इसके अलावा कई विभागों में नए आईसीयू भी बन गए हैं।
swine flu
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में हुई जबरदस्त बारिश, 15 साल का तोड़ दिया रिकॉर्ड, चलने लगी नाव

मेडिसिन, सर्जरी, बाल रोग विभाग में भी आईसीयू वार्ड हैं। जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। दोनों बड़े अस्पतालों के डेंगू वार्ड अभी तक खाली ही पड़े हैं। इक्का-दुक्का मरीज ही आए हैं। इसलिए फिलहाल स्वाइन फ्लू से निपटने के पर्याप्त इंतजाम हैं।

Hindi News / Agra / सावधान! शहर में स्वाइन फ्लू का पहला केस मिला, मुजफ्फरनगर की महिला निकली संक्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो