scriptबुलेट बाइक की सवारी पड़ी तीन युवकों को भारी, हुआ कुछ ऐसा मिली दो को दर्दनाक मौत | Bullet bike riders death in road accident | Patrika News
आगरा

बुलेट बाइक की सवारी पड़ी तीन युवकों को भारी, हुआ कुछ ऐसा मिली दो को दर्दनाक मौत

बुलेट बाइक की सवारी तीन युवकों को इस कदर भारी पड़ेगी, कभी सोचा भी न था।

आगराJan 19, 2019 / 01:55 pm

धीरेंद्र यादव

Bullet bike riders death

Bullet bike riders death

आगरा। बुलेट बाइक की सवारी तीन युवकों को इस कदर भारी पड़ेगी, कभी सोचा भी न था। घटना शुक्रवार देर रात्रि की है। बुलेट बाइक पर सवार दोनों युवक किरावली-कागारौल रोड पर जा रहे थे। तेज रफ्तार बुलेट को युवक कंट्रोल नहीं कर सके और बाइक गड्ढे में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया। बुलेट पर सवार तीसरा युवक भी घायल हुआ है।

बुलेट पर सवार थे तीन युवा
कागारौल के गांव दिगरौता स्थित गढ़ी सेहरतिया निवासी श्याम सुंदर पुत्र नरेंद्र, चचेरा भाई सोनवीर पुत्र राजकुमार और सोनवीर का ***** संतोष किरावली गए थे। शुक्रवार रात नौ बजे वे बाइक से ही घर लौट कर आ रहे थे। बाइक सोनवीर चला रहा था। किरावली-कागारौल रोड पर मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों का कहना था कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारी थी।
हो गई मौत
घटनास्थल के पास ही सोनवीर के ताऊ के बेटे वेदप्रकाश की दुकान थी। जानकारी पर वो मौके पर पहुंच गया। उसने पुलिस को सूचना दी। हादसे में सोनवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्यामसुंदर ने अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया वहीं संतोष घायल हो गया है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिवार में मचा कोहराम
सोनवीर नोएडा की एक कंपनी में इलैक्ट्रीशियन था। वो छुट्टी लेकर घर आया था। तीनों किसी काम से किरावली आए थे। श्यामसुंदर एक स्कूल में शिक्षक था। घटना की जानकारी से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Hindi News / Agra / बुलेट बाइक की सवारी पड़ी तीन युवकों को भारी, हुआ कुछ ऐसा मिली दो को दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो